दुबई के लिए उड़ान भर रहे विमान से टकराया पक्षी, दिल्ली एयरपोर्ट पर पूर्ण आपातकाल घोषित

दिल्ली से दुबई जा रहे FedEx के विमान से पक्षी टकराने के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर पूर्ण आपातकाल घोषित किया गया। टेकऑफ करते ही विमान से पक्षी की टक्कर हो गई थी।

Vivek Kumar | Published : Apr 1, 2023 9:20 AM IST / Updated: Apr 01 2023, 03:04 PM IST

नई दिल्ली। दिल्ली से दुबई जा रहे FedEx के विमान से पक्षी टकराने की घटना हुई है। इसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया। टेकऑफ करते ही विमान से पक्षी की टक्कर हो गई थी। घटना शनिवार दोपहर की है।

सूत्रों के अनुसार आपातकाल की घोषणा की गई ताकि विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से लैंड कर सके और इंजीनियर उसमें आई किसी भी खराबी की जांच कर सकें। विमानों से पक्षी के टकराने की घटना कोई नई नहीं है, लेकिन इससे विमानों को काफी खतरा रहता है। पक्षी टकराने के चलते कई बार बड़े विमान हादसे तक हो जाते हैं।

अहमदाबाद में सुरक्षित रूप से उतरा विमान
DGCA (Directorate General of Civil Aviation) ने घटना की पुष्टि की है और बताया है कि विमान सुरक्षित रूप से अहमदाबाद में लैंड कर गया है। बता दें कि फरवरी में सूरत से दिल्ली आ रहे IndiGo के एक विमान से भी पक्षी की टक्कर हो गई थी। टेकऑफ के बाद यह घटना हुई थी।

Share this article
click me!