Ram Navami Rally में भड़काऊ बयान देने के चलते टी राजा पर हुआ केस, कहा था भारत हिंदू राष्ट्र बना तो सिर्फ 2 बच्चे वाले देंगे वोट

निलंबित भाजपा विधायक टी राजा (Suspended BJP MLA T Raja) के खिलाफ हैदराबाद के अफजलगंज थाने में केस दर्ज किया गया है। उनपर नफरत फैलाने और धमकी देने से संबंधी धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने टी राजा के भाषण को रिकॉर्ड किया था।

 

Vivek Kumar | Published : Apr 1, 2023 8:42 AM IST / Updated: Apr 01 2023, 02:28 PM IST

हैदराबाद। भाजपा से निलंबित विधायक टी राजा सिंह (T Raja Singh) के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के चलते केस दर्ज किया गया है। हैदराबाद में रामनवमी जुलूस के दौरान टी राजा ने विवादित बयान दिए थे। उन्होंने कहा था कि भारत हिंदू राष्ट्र बना तो सिर्फ दो बच्चे वालों को वोट देने का अधिकार होगा।

अफजलगंज पुलिस ने आईपीसी (Indian Penal Code) की धारा 153-ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास स्थान, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत टी राजा के खिलाफ केस दर्ज किया है। FIR अफजलगंज पुलिस स्टेशन के एसआई जे वीरा बाबू द्वारा दिए गए शिकायत के आधार पर किया गया है। अपनी शिकायत में एसआई ने बताया है कि रामनवमी रैली के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्हें एसए बाजार इलाके में तैनात किया गया था। इस दौरान टी राजा ने राम नवमी रैली को संबोधित किया था।

पुलिस ने रिकॉर्ड किया था टी राजा का भाषण

एसआई ने कहा कि टी राजा के नफरत फैलाने वाले भाषण को कांस्टेबल कीर्ति कुमार ने वीडियो कैमरा से रिकॉर्ड किया गया है। रैली जब शंकर शेर होटल के पास थी तब टी राजा ने विवादित बयान दिया था। उन्होंने टी राजा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसएचओ एम रविंदर रेड्डी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।

टी राजा के नेतृत्व में शोभा यात्रा एसए बाजार में रात 9 बजे पहुंची थी। वह हाथी पर सवार थे। इस दौरान राजा ने हिंदी में भाषण दिया था। अपने विवादित बयानों के चलते पहले भी चर्चा में रहे टी राजा ने एक बार फिर भड़काऊ बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि भारत हिंदू राष्ट्र बनता है तो सिर्फ दो बच्चों की नीति का पालन करने वालों को वोटिंग का अधिकार मिलेगा।

हम 5 और हमारे 50 की नीति मानने वालों को नहीं मिलेगा वोटिंग का अधिकार

राजा ने कहा था, "अगर भारत हिंदू राष्ट्र बनता है तो सिर्फ हम दो हमारे दो नीति को मानने वाले को वोटिंग का अधिकार मिलेगा। वे लोग जो हम पांच और हमारे 50 की नीति का पालन करते हैं उन्हें वोट नहीं डालने दिया जाएगा। हमारे संतों ने यह चित्र बनाना शुरू कर दिया है कि हिंदू राष्ट्र कैसा दिखेगा। इसका संविधान भी तैयार किया जा रहा है। हिंदू राष्ट्र की राजधानी दिल्ली नहीं होगी। संत काशी, मथुरा और अयोध्या में से किसी एक को चुन रहे हैं। हिंदू राष्ट्र में किसानों पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। यहां गौहत्या और धर्मांतरण नहीं होगा।

यह भी पढ़ें- हावड़ा में हिंसा: पथराव के बाद RAF तैनात, गृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल गवर्नर से की बात

हैदराबाद के चारमीनार के पास 2 गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प
हैदराबाद के चारमीनार के पास बाइक स्टंट के चलते दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई। हिंसा तब शुरू जब एक गुट के कुछ युवक बाइक पर सवार होकर चारमीनार पहुंचे और स्टंट करने लगे। इस दौरान शोर-शराबा भी किया गया। दूसरे गुट ने इसका विरोध किया, जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई। टी राजा द्वारा 30 मार्च को रामनवमी के मौके पर निकाली गई शोभा यात्रा के बाद यह हिंसा हुई थी।

यह भी पढ़ें- गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने संजय राउत को दी AK-47 से भूनने की धमकी, कहा- सिद्धू मूसेवाला जैसी होगी हालत

Share this article
click me!