
PM Modi G20 Speech Highlights: दक्षिण अफ्रीका में पहली बार हो रहा जी20 समिट भारत के लिए एक ऐतिहासिक मौका बन गया है। उद्घाटन सत्र में पीएम नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सामने ऐसा एजेंडा रखा, जिसने ग्लोबल डेवलपमेंट की सोच को पूरी तरह बदलने का संदेश दिया। उन्होंने साफ कहा कि पुराने विकास मॉडल ने करोड़ों लोगों को पीछे छोड़ दिया और प्रकृति का दोहन किया। अब समय सही दिशा में नई शुरुआत का है। इसी सोच के साथ पीएम मोदी ने दुनिया को 3 बड़े, गेम-चेंजिंग इनिशिएटिव प्रस्तावित किए, जो आने वाले सालों में ग्लोबल साउथ, खासकर अफ्रीका के लिए नई उम्मीद साबित हो सकते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के कई समुदाय ऐसे हैं, जिनकी जीवनशैली प्रकृति के साथ संतुलन में चलती है। उनके पास सदियों से चल रही टिकाऊ और पर्यावरण-हितैषी पारंपरिक ज्ञान है। इसीलिए उन्होंने G20 के तहत एक ग्लोबल ट्रेडिशनल नॉलेज रिपॉजिटरी (Global Traditional Knowledge Repository) बनाने का प्रस्ताव रखा।
यह रिपॉजिटरी क्या करेगी?
पीएम मोदी ने कहा कि अफ्रीका का विकास दुनिया के विकास के लिए जरूरी है। इसी सोच के साथ उन्होंने अफ्रीका में स्किल्स की क्रांति के लिए जी20 अफ्रीका स्किल्स मल्टीप्लायर इनिशिएटिव (G20–Africa Skills Multiplier Initiative) शुरू करने का प्रस्ताव दिया।
इसमें क्या होगा?
जी20 उद्घाटन सत्र में पीएम मोदी ने बेहद गंभीर मुद्दे पर भी ध्यान खींचा। उन्होंने घातक सिंथेटिक ड्रग्स जैसे फेंटानिल के बढ़ते खतरे और उनके आतंकवाद से जुड़े नेटवर्क को खत्म करने का विजन (G20 Initiative on Countering the Drug Terror Nexus) बताया। इस इनिशिएटिव का लक्ष्य ड्रग ट्रैफिकिंग और टेरर नेटवर्क को एक साथ खत्म करने की ग्लोबल रणनीति, अवैध पैसों के प्रवाह (Illicit Financial Flows) पर नकेल, आधुनिक सुरक्षा और फाइनेंशियल टूल्स को एक प्लेटफॉर्म पर लाना और नशे के कारोबार से मिलने वाली आतंकी फंडिंग पर पूरी तरह रोक लगाना है। पीएम मोदी ने ड्रग टेरर कनेक्शन को ग्लोबल सिक्योरिटी का सबसे खतरनाक खतरा बताया।
इसे भी पढ़ें- G20 में पीएम मोदी की 4 फोटो-1 वीडियो: देखिए ग्लोबल लीडर्स के साथ उनकी खास बॉन्डिंग
इसे भी पढ़ें- G20 समिट 2025 में पहुंचे PM मोदी जोहान्सबर्ग–जानें इस साल का एजेंडा क्या है?