दिल्ली में 9-10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) होने वाला है। इसके लिए NSG के कमांडो और स्नाइपर्स तैनात किए जाएंगे। AI आधारित कैमरों से नजर रखी जाएगी।
नई दिल्ली। 9-10 सितंबर को नई दिल्ली में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में शामिल होने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत कई ग्लोबल लीडर्स आएंगे। विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के लिए बेहत खास इंतजाम किए गए हैं।
सभी मुख्य स्थानों पर नजर रखने के लिए AI (Artificial Intelligence) बेस्ड कैमरे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही विदेशी मेहमानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी NSG (National Security Guard) के हाथ में रहेगी। स्नाइपर्स की भी तैनाती की जाएगी ताकि वे कोई भी खतरा होने पर जल्द से जल्द उसे हटा सकें। स्नाइपर्स सभी मुख्य जगहों पर पैनी नजर रखेंगे। कोई भी व्यक्ति अगर विदेशी मेहमानों के लिए खतरा बनता है तो स्नाइपर्स की मदद से उसे वक्त रहते खत्म किया जा सकेगा।
जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों और अन्य इकाइयों सहित सुरक्षा एजेंसियों द्वारा व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सुरक्षा एजेंसियां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉड्यूल का इस्तेमाल कर रही हैं। इन मशीनों के माध्यम से सुरक्षाकर्मी अत्याधुनिक एआई बेस्ड कैमरों और सॉफ्टवेयर अलार्म का इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे संदिग्ध गतिविधियों की पहचान और फिल्डर करने में मदद मिलती है। यदि किसी व्यक्ति को दीवारों पर चढ़ते या असामान्य हरकत (जैसे दौड़ना या झुकना) करते हुए पाया जाता है तो यह एआई कैमरे तुरंत सुरक्षा कर्मियों को सचेत कर देंगे।
ऊंची इमारतों पर स्नाइपर्स तैनात होंगे
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार G20 सम्मेलन के दौरान ऊंची इमारतों पर भारतीय सेना के स्नाइपर्स को तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही NSG के कमांडो भी तैनात रहेंगे। शिखर सम्मेलन शुरू होने से पहले अमेरिकी की खुफिया एजेंसी CIA, ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी MI-6 और चीन की एजेंसी MSS सहित अंतरराष्ट्रीय खुफिया एजेंसियों की टीमें पहले ही दिल्ली पहुंच गईं हैं।
जी20 शिखर सम्मेलन के लिए आने वाले लोगों और आयोजन स्थलों की सुरक्षा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सम्मेलन के दौरान भारतीय वायुसेना और थल सेना के हेलीकॉप्टर लगातार गश्त करेंगे। ड्रोन के खतरे से निपटने के लिए NSG द्वारा एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात किया जाएगा। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने वीआईपी सुरक्षा में अनुभव रखने वाले लगभग 1,000 सुरक्षा कर्मियों की एक "विशेष 50" टीम तैयार की गई है।
यह भी पढ़ें- Raksha Bandhan: बहनों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो ने लिया अहम फैसला, चलाई जाएंगी 106 एक्स्ट्रा ट्रेनें
आईटीसी मौर्या होटल में ठहरेंगे राष्ट्रपति जो बाइडेन
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन आईटीसी मौर्य होटल की 14वीं मंजिल पर प्रेसिडेंशियल सुइट में ठहरेंगे। इसके लिए पूरे फ्लोर को बुक कर लिया गया है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ताज पैलेस होटल में रुकेंगे। यूके के पीएम ऋषि सुनक शांगरी-ला होटल में ठहरेंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन क्लेरिजेस होटल में रुकेंगे। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज इंपीरियल होटल में रुकेंगे।