Published : Nov 23, 2025, 09:12 PM ISTUpdated : Nov 23, 2025, 09:38 PM IST
PM Modi in G20 Summit: दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित 20वां G20 शिखर सम्मेलन रविवार को खत्म हो गया। इस दौरान दुनियाभर से आए नेताओं ने पीएम मोदी से मुलाकात की। देखते हैं जी20 सम्मेलन की कुछ शानदार झलकियां।
जोहान्सबर्ग में G20 समिट के दौरान इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड की मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिस्टालिना जॉर्जीवा से मुलाकात करते पीएम मोदी। दूसरी ओर वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (WTO) की डायरेक्टर जनरल डॉ. न्गोजी ओकोन्जो-इवेला से मुलाकात करते पीएम मोदी।
510
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग से मुलाकात करते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।
610
जोहान्सबर्ग में पीएम मोदी ने ब्राजील के प्रेसिडेंट लुल्ला डि सिल्वा और साउथ अफ्रीका के प्रेसिडेंट साइरिल रामाफोसा के साथ IBSA लीडर्स की मीटिंग की। पीएम ने ग्लोबल साउथ की आवाज को बुलंद करने के अपने कमिटमेंट को फिर से कन्फर्म किया।
710
PM मोदी ने जापान तकायची साने से भी मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने इनोवेशन, डिफेंस, टैलेंट मोबिलिटी और दूसरे खास एरिया में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। उन्होंने ट्रेड संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर भी बातचीत की।
810
IBSA की बैठक में भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान कॉमर्स, कल्चर, इन्वेस्टमेंट के लिंकेज को बढ़ाने और टेक्नोलॉजी, स्किलिंग, AI, जरूरी मिनरल्स और भी बहुत कुछ में सहयोग को अलग-अलग तरह से बढ़ाने पर चर्चा हुई।
910
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जोहान्सबर्ग में G20 समिट के दौरान इंडिया-ब्राजील-साउथ अफ्रीका डायलॉग फोरम (IBSA) लीडर्स की मीटिंग के दौरान गंभीर विषयों पर चर्चा की। इस दौरान साउथ अफ्रीका के प्रेसिडेंट सिरिल रामफोसा और ब्राजील के प्रेसिडेंट लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा भी मौजूद थे।
1010
जोहान्सबर्ग समिट में G20 नेताओं के साथ पीएम मोदी। इस दौरान सभी ने मिलकर दुनिया की तरक्की और खुशहाली के लिए अपने कमिटमेंट को दोहराया।