G20 University Connect Finale: भारत मंडपम में पीएम मोदी छात्रों और युवा प्रोफेशनल्स से 26 सितंबर को करेंगे संवाद

प्रधानमंत्री ने कहा कि जी20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट फिनाले का आयोजन भारत मंडपम में हो रहा है। यह वही जगह है जहां ग्लोबल लीडर्स जी20 समिट के लिए एकत्र हुए थे।

Dheerendra Gopal | Published : Sep 24, 2023 2:50 PM IST

G20 University Connect Finale:नई दिल्ली के भव्य भारत मंडपम में जी20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट फिनाले का आयोजन किया गया है। 26 सितंबर को होने वाले इस कार्यक्रम के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने लिंक्डइन पेज से दी है। पीएम मोदी ने छात्र एवं युवा प्रोफेशनल्स को फिनाले के लिए आमंत्रित किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जी20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट फिनाले का आयोजन भारत मंडपम में हो रहा है। यह वही जगह है जहां ग्लोबल लीडर्स जी20 समिट के लिए एकत्र हुए थे।

पीएम ने क्या लिखा....

पीएम मोदी ने युवाओं और छात्रों को कार्यक्रम के लिए इनवाइट करते हुए लिखा कि पिछले एक वर्ष में जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट कार्यक्रम भारत की युवा शक्ति को एक साथ लाया है। पूरे वर्ष चली यह पहल अविश्वसनीय रूप से संतोषजनक साबित हुई और अत्यधिक संतोषजनक परिणाम प्राप्त हुए। इसने दुनिया को दिखाया कि कैसे हमारे युवा जीवंत सांस्कृतिक दूत के रूप में उभरे हैं जिन्होंने जी-20 बिरादरी के साथ स्थायी संबंध मजबूत किए हैं। यह युवाओं को भारत की जी-20 प्रेसीडेंसी के बारे में और अधिक जानने में सक्षम बनाएगा। जिन विषयों पर हमने अपनी प्रेसीडेंसी के दौरान काम किया है, वे हमारे पृथ्वी के प्रति सामूहिकता की भावना को प्रज्वलित करते हैं। हमारे युवाओं को 2047 तक एक विकसित भारत के सक्रिय निर्माता बनने के लिए तैयार करता है।

जी20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट इनिशिएटिव के तहत कई प्रोग्राम

जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट पहल के बैनर तले कई कार्यक्रम हुए हैं। ये कार्यक्रम पूरे भारत में आयोजित किए गए हैं और इनमें उच्च शिक्षा संस्थानों की व्यापक भागीदारी देखी गई है। वास्तव में जो शुरू में विश्वविद्यालयों के लिए एक कार्यक्रम के रूप में शुरू हुआ वह तेजी से बढ़ता गया। फिर इसमें स्कूल, कॉलेज भी शामिल हो गए।

मॉडल जी20 मीटिंग में 12 देशों के छात्रों का संवाद

दरअसल, यह आयोजन मॉडल जी20 मीटिंग के लिए था जहां करीब 10 जी20 देशों सहित 12 देशों के छात्र Youth for LiFE (Lifestyle for Environment) थीम पर डिस्कशन किया। अब स्पेशल जी20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम के दौरान मैं हमारी युवा शक्ति के अनुभवों को सुनने और उनसे अंतर्दृष्टि प्राप्त करने के लिए उत्सुक हूं। उनकी समृद्ध यात्रा हमारे देश के युवाओं में प्रेरणा जगाने वाली है। मैं विशेष रूप से सभी युवाओं से इस अनूठे प्रयास में शामिल होने का आग्रह करता हूं।

(यह पीएम मोदी के लिंक्डइन पेज पर लिखे गए लेख से लिया गया है।)

Read more Articles on
Share this article
click me!