बेंगलुरु में साड़ी चोर गिरोह का पर्दाफाश: देखने में मासूम लेकिन इरादे थे खतरनाक

बेंगलुरु में दुकानों से साड़ियां चुराने वाले चार महिलाओं के गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से 17.5 लाख रुपये कीमत की 38 साड़ियां बरामद हुई हैं। गिरोह के दो अन्य सदस्य फरार बताए जा रहे हैं।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 4, 2024 10:39 AM IST

बेंगलुरु: शहर के अलग-अलग प्रतिष्ठानों से महंगी सिल्क साड़ियां चुराने के आरोप में चार महिलाओं के एक गिरोह को बेंगलुरु सिटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 25 अगस्त को जेपी नगर की एक दुकान से साड़ियां चुराते हुए इस गिरोह को पकड़ा गया। उनके पास से पुलिस ने 17.5 लाख रुपये कीमत की 38 साड़ियां बरामद की हैं। गिरफ्तार महिलाओं की पहचान जानकी, पोनुरु वल्ली, मेधा रजनी और वेंकटेश्वरम्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि गिरोह में शामिल दो अन्य महिलाएं फरार हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी चोरी की साड़ियों को कम दामों पर बेचते थे. 

जेपी नगर के सिल्क स्टोर में महिलाएं ग्राहक बनकर आई थीं। इनमें से चार ने दुकानदार का ध्यान भटकाने के लिए कपड़े दिखाने को कहा। अन्य लोग अचानक मेज से आठ साड़ियाँ चुराकर घटनास्थल से भाग निकले। दो लोग भागने के बाद ही दुकान के मालिक को कुछ गड़बड़ लगी। बाकी की चार महिलाएं अपने कपड़ों के नीचे दस से ज्यादा साड़ियां छिपाकर दुकान से बाहर निकलने लगीं।

Latest Videos

तब दुकानदार ने उन्हें रोका और तलाशी ली तो पता चला कि साड़ियां चोरी की गई हैं। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। आगे की जांच में पता चला कि उन्होंने दूसरे प्रतिष्ठानों से भी साड़ियां चुराई थीं। बेंगलुरु की एक अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया