रिवाल्वर रानी के साथ गैंगेस्टर काला जत्थेदी ने लिए सात फेरे, दिल्ली पुलिस बारातियों के स्वागत में रही मुश्तैद

Published : Mar 12, 2024, 03:42 PM ISTUpdated : Mar 13, 2024, 12:01 AM IST
Kala Jathedi and Revolver Rani

सार

कुख्यात गैंगेस्टर काला जत्थेदी और रिवाल्वर रानी उर्फ अनुराधा चौधरी ने बीते दिनों शादी करने का फैसला किया था और मंगलवार को दोनों कुख्यात अपराधियों ने एक दूसरे के साथ सात फेरे लेकर शादी की रस्में पूरी की। 

नई दिल्ली: दिल्ली का द्वारका सेक्टर-3 मंगलवार को दो गैंगेस्टर्स की शादी का गवाह बना। शादी समारोह में बारातियों से अधिक पुलिस फोर्स तैनात रही। दरअसल, कुख्यात गैंगेस्टर काला जत्थेदी और रिवाल्वर रानी उर्फ अनुराधा चौधरी ने बीते दिनों शादी करने का फैसला किया था और मंगलवार को दोनों कुख्यात अपराधियों ने एक दूसरे के साथ सात फेरे लेकर शादी की रस्में पूरी की।

द्वारका सेक्टर-3 का संतोष गार्डन में पुलिस ने की किलेबंदी

गैंगेस्टर काला जत्थेदी और रिवाल्वर रानी की शादी को देखते हुए पुलिस ने भारी सुरक्षा बंदोबस्त कर रखा था। दिल्ली के द्वारका सेक्टर-3 में शादी समारोह आयोजित था। गैंगेस्टर दूल्हे के वकील ने संतोष गार्डन का बैंक्वेट हाल बुक कराया था। यह हॉल करीब 51 हजार रुपये में कुछ घंटों के लिए बुक कराया गया था। शादी समारोह स्थल के सुरक्षा की कमान दिल्ली पुलिस ने संभाल रखी थी। अंदर से बाहर से भारी सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात थी और हर तरफ निगरानी कर रही थी। दरअसल, पुलिस को यह भी आशंका थी कि गैंगेस्टर कोई कांड करके फरार न हो जाए या उसके विरोधी कोई बड़ी वारदात को अंजाम न दे दें।

छह घंटे के पेरोल पर शादी के लिए आया था बाहर

गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जत्थेदी ने मंगलवार को दिल्ली के द्वारका इलाके के एक बैंक्वेट हॉल में अनुराधा चौधरी उर्फ मैडम मिंज से शादी कर ली। पुलिस ने द्वारका सेक्टर-3 में बैंक्वेट हॉल, संतोष गार्डन के आसपास भारी सुरक्षा व्यवस्था की थी, जिसे संदीप के वकील ने 51,000 रुपये में बुक किया था।

7 लाख का ईनामिया रहा है काला जत्थेदी

दिल्ली-हरियाणा का मोस्ट वांटेड अपराधी रहा संदीप उर्फ काला जत्थेदी ईनामिया अपराधी रहा है। उस पर पहले 7 लाख रुपये का इनाम घोषित था। सोनीपत के रहने वाले संदीप उर्फ काला जत्थेदी को दिल्ली की एक अदालत ने छह घंटे का पेरोल शादी करने के लिए दिया था। काला जत्थेदी की दुल्हनिया रिवाल्वर रानी का असली नाम अनुरोधा चौधरी है। उसे मैडम मिंज के नाम से भी अपराध जगत में लोग जानते हैं।

यह भी पढ़ें:

योगी आदित्यनाथ ने नए मंत्रियों को आवंटित किया विभाग: राजभर को पंचायत राज व अल्पसंख्यक कल्याण तो दारा चौहान को कारागार

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

ED रेड पर ममता का पलटवार, दर्ज कराईं 2 FIR; हाईकोर्ट में भी हंगामा
ED रेड के बाद सड़क पर उतरी TMC, गृह मंत्रालय के बाहर हंगामा!