
चंडीगढ़. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह पाकिस्तान के डॉन शहजाद भट्टी को ईद की बधाई देता नजर आ रहा है। फिलहाल लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो 17 जून का है। हालांकि अभी तक ये कन्फर्म नहीं है कि ये वीडियो कब का है।
बठिंडा से साबरमती पहुंचा लॉरेंस बिश्नोई
लॉरेंस बिश्नोई पिछले साल बठिंडा जेल में था, जिसमें अब साबरमती जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई भट्टी को ईद की मुबारक बाद दे रहा है। वहीं भट्टी ये बोलता नजर आ रहा है कि ईद आज नहीं है। दुबई में आज हो गई है। पाकिस्तान में कल होगी। वह कहता नजर आ रहा है कि दूसरे देशों में आज हो गई है। पाकिस्तान में कल होगी। इस पर लॉरेंस ने कहा कि कल फोन करके बधाई दूंगा।
सिंगर सिद्धू मसूेवाला सहित कई हत्या के केस
आपको बतादें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला सहित अन्य लोगों की हत्या के खिलाफ केस चल रहा है। लॉरेंस बिश्नोई बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को मारने की धमकी देकर काफी सुर्खियों में आ गया था। अब एक बार फिर पाकिस्तान के डॉन को ईद की बधाई देकर सुर्खियों में है। फिलहाल वह गुजरात की सबसे बड़ी जेल साबरमती जेल में बंद है। वीडियो में लॉरेंस और पाकिस्तान के डॉन के बीच ईद कब कहां मनाई जा रही है। इसको लेकर भी चर्चा हो रही है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.