लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फोन कर बोला-सोमवार को तुम्हें किडनैप कर लिया जाएगा...

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सुर्खियों में आया लॉरेंस बिश्नोई गैंग फिर से अपराधिक वारदातों में तेजी लाना शुरू कर दिए हैं। अब गुरुग्राम में फोन कर बिश्नोई गैंग के कथित सदस्य ने अपहरण की बात कही है। 
 

गुरुग्राम। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से सुर्खियों में आए कुख्यात गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम एक स्कूल संचालक को धमकी देने के मामले में आया है। हरियाणा के गुरुग्राम में एक स्कूल संचालक को कथित तौर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी भरा फोन आया। पीड़िता की शिकायत पर गुरुग्राम पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर है। उसने स्वीकार किया है कि उसके गिरोह के सदस्य ने पंजाबी गायक सिद्धू मूस वाला की हत्या करवा दी।

यह है पूरा मामला 

Latest Videos

गुरुग्राम के फरुखनगर क्षेत्र के जय हिंद की ढाणी निवासी जयपाल सिंह भांगरौला स्थित गुरु द्रोणाचार्य स्कूल के संचालक हैं। शुक्रवार की शाम उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य के रूप में पहचाना। अज्ञात व्यक्ति ने धमकी भरे कॉल में कहा कि सोमवार को वह स्कूल संचालक का अपहरण कर लेगा। जब स्कूल संचालक जयपाल सिंह ने उनसे पूछा कि मामला क्या है, तो फोन करने वाले ने कहा कि सोमवार को ही पूरा मामला बताएगा। और फिर फोन डिस्कनेक्ट हो गया। इसके बाद फोन नंबर से संपर्क नहीं हो सका।

दहशत के मारे थाने पहुंचे स्कूल संचालक

धमकी भरा फोन आने से डरे-सहमें स्कूल संचालक फौरन स्थानीय थाने पहुंचे। उन्होंने फरुखनगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। संचालक की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है। 

लॉरेंस विश्नोई गैंग ने पंजाबी गायक मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी

लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है। इस सिलसिले में पुलिस की स्पेशल सेल लॉरेंस से तिहाड़ जेल में पूछताछ कर रही है। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गिरोह पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में भी सक्रिय है। लॉरेंस बिश्नोई ने राजस्थान की जोधपुर जेल में प्रोडक्शन के दौरान बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देकर सुर्खियां बटोरीं थीं। लॉरेंस के खिलाफ हत्या, अपहरण, रंगदारी, धमकी जैसे दर्जनों गंभीर मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें:

Hyderabad Gang rape: बीजेपी ने किया थाने पर प्रदर्शन, आरोपियों में MLA का बेटा भी, कोई अरेस्ट नहीं

शरीर में इस तरह छुपाकर महिला लाई थी ड्रग्स, मुंबई पहुंचते ही एनसीबी ने किया अरेस्ट

RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- ज्ञानवापी का मसला आपसी सहमति से हल करें, हर मस्जिद में शिवलिंग क्यों देखा जा रहा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts