तिहाड़ में बंद इस गैंगस्टर को टाइम पास के लिए चाहिए iPod,घर के बने नॉन वेज खाने की भी रखी मांग

कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना इस वक्त तिहाड़ जेल में बंद है। उसने जेल प्रशासन से नई मांगे रखी हैं। बवाना ने  iPod, एफएम रेडियो और घर का बना नॉन वेज खाने की मांग रखी है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 3, 2019 8:41 AM IST

नई दिल्ली. कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना इस वक्त तिहाड़ जेल में बंद है। उसने जेल प्रशासन से नई मांगे रखी हैं। बवाना ने  iPod, एफएम रेडियो और घर का बना नॉन वेज खाने की मांग रखी है। उसका कहना है कि इन सबसे उसका जेल में टाइम पास हो सके और उसका मानसिक संतुलन भी सही रहे। 

दिल्ली का मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर नीरज बवाना अप्रैल 2015 में गिरफ्तार किया गया था। उसे तिहाड़ जेल के 2 नंबर जेल में रखा गया है। 

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक,  जेल अफसर ने बताया कि जेल अधीक्षक ने ये साफ कर दिया है कि जैल मैनुअल के मुताबिक कैदियों को इन सुविधाओं की इजाजत नहीं है। अफसर ने बवाना को ये भी बताया कि उसे पहले से एक इन-हाउस रेडियो की सुविधा मिली है, जिसमें वह गाने सुन सकता है। तिहाड़ जेल में इन-हाउस रेडियो सेवा सभी कैदियों को मिलती है। 

तिहाड़ में 17000 कैदी बंद
तिहाड़ जेल में मौजूदा वक्त में 17 हजार कैदी हैं। इनमें छोटा राजन, मोहम्मद शहाबुद्दीन समेत तमाम कैदी भी हैं। 

दाऊद को आइडल मानता है बवाना
बवाना दिल्ली का मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर था। उसने महज 18 साल की उम्र में हरियाणा के भिवानी में पहले लूट को अंजाम दिया था। नीरज दाऊद इब्राहिम को अपना आइडल मानता है। दाऊद के करीबी फजल उर रहमान से मुलाकात के बाद अंडरवर्ल्ड में नाम कमाने की उसकी चाहत बढ़ गई। इसके बाद वह फिरौती और कॉन्ट्रैक्ट किलिंग करने लगा। 

Share this article
click me!