मैं 40 मिनट तक भीड़ में दबी रही, मेरे सामने एक युवक मास्टरबैट कर रहा था...गार्गी कॉलेज की लड़की की आपबीती

Published : Feb 10, 2020, 05:20 PM IST
मैं 40 मिनट तक भीड़ में दबी रही, मेरे सामने एक युवक मास्टरबैट कर रहा था...गार्गी कॉलेज की लड़की की आपबीती

सार

गार्गी कॉलेज में 6 फरवरी को हुई घटना पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस बीच सोशल मीडिया के जरिए कई चश्मदीदों की आपबीती सामने आ रही है, जो चौंकाने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक लड़की ने आपबीती में खुलासा किया कि वह 40 मिनट तक भीड़ में दबी रही।

नई दिल्ली. गार्गी कॉलेज में 6 फरवरी को हुई घटना पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस बीच सोशल मीडिया के जरिए कई चश्मदीदों की आपबीती सामने आ रही है, जो चौंकाने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक लड़की ने आपबीती में खुलासा किया कि वह 40 मिनट तक भीड़ में दबी रही। फिर जब वहां से निकली तो एक युवक उसके सामने मास्टरबैट करने लगा। छात्रा का आरोप है कि इस दौरान वहां मौजूद पुलिस भी कुछ नहीं कर रही थी। 

"नशे में चूर थे आरोपी"
छात्रा ने मीडिया से बात करते हुए बताया, जो आरोपी कॉलेज के अंदर आए थे वह सभी नशे में चूर थे। सभी आरोपी 30-35 साल के थे। 

"महिलाओं को दौड़ा-दौड़ कर दबोच रहे थे"
एक अन्य छात्रा ने बताया, कैंपस के अंदर यह युवक महिलाओं को दौड़ा-दौड़ा कर उन्हें दबोचने की कोशिश कर रहे थे। एक लड़की बेसुध होकर पड़ी थी और उसे तुरंत इलाज की जरुरत थी। प्रशासन ने उन्हें रोकने के लिए कुछ भी नहीं किया।

"बिना पास के कॉलेज के अंदर घुसे आरोपी"
कॉलेज की एक छात्रा ने कहा, भीड़ बढ़ती जा रही थी। बाहर के लोग बिना पास के अंदर आते जा रहे थे, लेकिन उन्हें रोकने वाला कोई नहीं था। सिक्योरिटी वाले न पास चेक कर रहे थे और न ही स्टूडेंट्स आईडी। सिक्योरिटी की इसी लापरवाही की वजह से करीब 30-35 साल के लड़के कॉलेज में बिना पास और आईडी के घुस आए।

"गलत जगह पर छूने की कोशिश की"
बीए की एक छात्रा ने कहा, कॉलेज में घुसे लोग लड़कियों को परेशान कर रहे थे। कईयों ने लड़कियों पर पैसे फेंके तो कई ने शर्ट के बटन खोले। कुछ ने हमें छूने की कोशिश की। अंदर पुलिस भी मौजूद थी, लेकिन हमारी मदद नहीं की। वे लड़कियों को देखकर गंदी हरकतें कर रहे थे। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

पायलट को मारने पर उतारू हुए यात्री, इंडिगो की किस फ्लाइट में और क्यों मचा हंगामा
कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड