
नई दिल्ली. पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सासंद गौतम गंभीर ने शनिवार को दिल्ली की खराब सड़कों को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा। गंभीर ने ट्वीट कर पुराने गाने 'बाबूजी धीरे चलना' को लेकर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा।
दरअसल, दिल्ली में केजरीवाल सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए आज से अभियान चला रही है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, दिल्ली सरकार (PWD) के आधीन दिल्ली की कुछ ही सड़कें आती है, लेकिन उनपर रोज लाखों वाहन चलते हैं। बारिश से सड़कों पर जो असर होता है, उससे किसी को असुविधा न हो इसलिए ये अभियान चलाया जा रहा है। इतने बड़े स्तर पर पहली बार सड़कों का निरीक्षण हो रहा है।
दिल्ली की खराब सड़कों को लेकर भाजपा सासंद ने केजरीवाल के मजे ले लिए। उन्होंने लिखा, बाबूजी’ धीरे चलना, बड़े गड्ढे हैं इस राह में ! हम को मालूम है ''दिल्ली'' की हकीकत,
लेकिन दिल को खुश रखने को अरविंद केजरीवाल ये ख्याल अच्छा है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.