केजरीवाल की इस पहल पर गंभीर ने लिए मजे, कहा- बाबू धीरे चलना

Published : Oct 05, 2019, 01:32 PM ISTUpdated : Oct 05, 2019, 03:04 PM IST
केजरीवाल की इस पहल पर गंभीर ने लिए मजे, कहा- बाबू धीरे चलना

सार

पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सासंद गौतम गंभीर ने शनिवार को दिल्ली की खराब सड़कों को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा। गंभीर ने ट्वीट कर पुराने गाने 'बाबूजी धीरे चलना' को लेकर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा। 

नई दिल्ली. पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सासंद गौतम गंभीर ने शनिवार को दिल्ली की खराब सड़कों को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा। गंभीर ने ट्वीट कर पुराने गाने 'बाबूजी धीरे चलना' को लेकर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा। 

दरअसल, दिल्ली में केजरीवाल सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए आज से अभियान चला रही है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, दिल्ली सरकार (PWD) के आधीन दिल्ली की कुछ ही सड़कें आती है, लेकिन उनपर रोज लाखों वाहन चलते हैं। बारिश से सड़कों पर जो असर होता है, उससे किसी को असुविधा न हो इसलिए ये अभियान चलाया जा रहा है। इतने बड़े स्तर पर पहली बार सड़कों का निरीक्षण हो रहा है। 

दिल्ली की खराब सड़कों को लेकर भाजपा सासंद ने केजरीवाल के मजे ले लिए। उन्होंने लिखा, बाबूजी’ धीरे चलना, बड़े गड्ढे हैं इस राह में ! हम को मालूम है ''दिल्ली'' की हकीकत, 
लेकिन दिल को खुश रखने को अरविंद केजरीवाल ये ख्याल अच्छा है। 

PREV

Recommended Stories

Delhi Pollution Alert: बिना PUCC पेट्रोल बंद, ऑफिस आधे...आज क्या खुलेगा, क्या रहेगा पूरी तरह बैन?
Wi-Fi, जिम और सेल्फी पॉइंट वाला पोस्ट ऑफिस! बेंगलुरु में खुला देश का पहला Gen Z डाकघर