हैदराबाद पर बोले गौतम गंभीर, अगर आरोपियों ने भागने की कोशिश की तो मैं पुलिस के साथ हूं

Published : Dec 06, 2019, 03:52 PM IST
हैदराबाद पर बोले गौतम गंभीर, अगर आरोपियों ने भागने की कोशिश की तो मैं पुलिस के साथ हूं

सार

 हैदराबाद में डॉक्टर के साथ गैंगरेप और हत्या के आरोपियों के एनकाउंटर पर कुछ लोग पुलिस का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ इस पर सवाल भी उठा रहे हैं। इसी बीच पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी।

नई दिल्ली. हैदराबाद में डॉक्टर के साथ गैंगरेप और हत्या के आरोपियों के एनकाउंटर पर कुछ लोग पुलिस का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ इस पर सवाल भी उठा रहे हैं। इसी बीच पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी।

गौतम गंभीर ने कहा, न्यायिक व्यवस्था में सुधार की जरूरत है। फास्ट ट्रैक कोर्ट के फैसले को ही अंतिम माना जाना चाहिए। इसके बाद किसी भी प्रकार की दया याचिका का प्रावधान नहीं होना चाहिए। हैदराबाद मामले में अगर गैंगरेप और हत्या के आरोपियों ने भागने की कोशिश की है तो मैं पुलिस के साथ खड़ा हूं।

शुक्रवार सुबह 5.40 से 6.15 के बीच हुआ हादसा
हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी करने वाले चारों आरोपी शुक्रवार तड़के पुलिस एनकाउंटर में मारे गए। साइबराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि यह एनकाउंटर उस वक्त हुआ जब शुक्रवार सुबह पुलिस आरोपियों को घटना वाली जगह ले गई थी। इसी दौरान चारों आरोपियों ने भागने की कोशिश की। आरोपियों ने पुलिस पर डंडे से हमला किया। पुलिस की बंदूक छीनी।

इसके बाद पुलिस ने आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। लेकिन आरोपियों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में चारों आरोपी मारे गए। यह एनकाउंटर सुबह 5.40 से 6.15 के बीच हुआ। इसमें दो पुलिसकर्मी जख्मी भी हुए हैं। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कंधे पर कुदाल-माथे पर गमछा..चेहरे पर मुस्कान, मनरेगा बचाओ में राहुल-खड़गे का देसी लुक
22 जनवरी की 5 बड़ी खबरें: जम्मू में पलटी सेना की गाड़ी, सोना-चांदी सस्ते