वादे नहीं, इरादे लाया हूं...के साथ गौतम गंभीर ने दिल्ली में शुरू की 'जन रसोई', सिर्फ 1 Rs. में मिलेगा खाना

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने अपने संसदीय क्षेत्र में जरूरतमंदों को बड़ी सौगात दी है। दरअसल, गौतम गंभीर ने 'जन रसोई' भोजनालय की शुरुआत की है। इसके जरिए लोगों को एक रुपए में दोपहर का भोजन मिलेगा। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 25, 2020 8:34 AM IST / Updated: Dec 25 2020, 02:11 PM IST

नई दिल्ली. भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने अपने संसदीय क्षेत्र में जरूरतमंदों को बड़ी सौगात दी है। दरअसल, गौतम गंभीर ने 'जन रसोई' भोजनालय की शुरुआत की है। इसके जरिए लोगों को एक रुपए में दोपहर का भोजन मिलेगा। 

गौतम गंभीर ने बताया, गुरुवार को गांधी नगर में भोजनालय की शुरुआत की। इसके बाद गणतंत्र दिवस पर अशोक नगर में भी ऐसा ही भोजनालय खोला जाएगा। गौतम गंभीर की योजना 10 विधानसभाओं में एक-एक जन रसोई खोलने की है। 

Latest Videos

सभी को स्वस्थ और स्वच्छ भोजन करने का अधिकार
गौतम गंभीर ने कहा, 'मेरा मानना रहा है कि जाति, पंथ, धर्म और वित्तीय हालात से परे सभी को स्वस्थ और स्वच्छ भोजन करने का अधिकार है। यह देखकर अफसोस होता है कि बेघर और बेसहारा लोगों को दिन में दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो पाती। 

सोशल डिस्टेंसिंग का भी रखा जाएगा ध्यान
बताया जा रहा है कि जन रसोई में एक बार में 100 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। लेकिन कोरोना के चलते सिर्फ 50 लोग बैठने की अनुमति होगी। भोजन में चावल, दालें और सब्जियां मिलेंगी। 

गौतम गंभीर ने किया ट्वीट
गंभीर ने ट्वीट कर लिखा, वादे नहीं, इरादे लाया हूं... ना मन्दिर से आरती, ना मस्जिद से अजान लाया हूं... ना राम का वास्ता, ना मोहम्मद की दुआ लाया हूं.. इंसान हूं, इंसान के लिए दो रोटी लाया हूं....वादे नहीं, इरादे लाया हूं। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule