संसद भवन में अटल बिहारी वाजपेयी को दी गई श्रद्धांजलि, पीएम मोदी ने किताब का विमोचन किया

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर आज संसद भवन में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान पीएम मोदी सहित संसद के अन्य सदस्य मौजूद थे। पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी के द्वारा संसद में दिए गए भाषणों पर छपी किताब का विमोचन भी किया।

नई दिल्ली. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर आज संसद भवन में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान पीएम मोदी सहित संसद के अन्य सदस्य मौजूद थे। पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी के द्वारा संसद में दिए गए भाषणों पर छपी किताब का विमोचन भी किया।

Latest Videos

 

सुबह सदैव अटल समाधि पहुंचे थे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें सदैव अटल समाधि पर पुष्पांजलि दी। इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया, पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन। अपने दूरदर्शी नेतृत्व में उन्होंने देश को विकास की अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंचाया। एक सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए उनके प्रयासों को सदैव स्मरण किया जाएगा।

अटल बिहारी वाजपेयी का परिवार भी मौजूद था

इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य कई दिग्गज नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अटल बिहारी वाजपेयी के परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे।

अमित शाह ने ट्वीट किया, विचारधारा-सिद्धांतों पर आधारित राजनीति एवं राष्ट्र समर्पित जीवन से भारत में विकास, गरीब कल्याण और सुशासन के युग की शुरुआत करने वाले भारत रत्न आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन। अटल जी की कर्तव्यनिष्ठा व राष्ट्रसेवा हमारे लिए सदैव प्रेरणा का केंद्र रहेगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha