गौतम लाहिरी चुने गए प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष, संगीता बरुआ बनीं उपाध्यक्ष

Published : Nov 11, 2024, 08:43 AM ISTUpdated : Nov 11, 2024, 08:49 AM IST
Gautam Lahiri elected President of Press Club of India

सार

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के चुनाव में गौतम लाहिरी पैनल ने सभी पदों पर जीत हासिल की। लाहिरी ने मीडिया की आजादी और संस्थानों की स्वायत्तता बनाए रखने पर ज़ोर दिया।

नई दिल्ली। देश के पत्रकारों की सर्वोच्च संस्थान प्रेस क्लब ऑफ इंडिया(पीसीआई) के चुनाव में गौतम लाहिरी पैनल ने सभी पदों पर एकतरफा जीत दर्ज कर शानदार सफलता हासिल की है।

इस चुनाव में अध्यक्ष के तौर पर गौतम लाहिरी को सबसे अधिक 1045 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद पर संगीता बरुआ को 927 वोट, महासचिव पद पर नीरज ठाकुर को 913 वोट, संयुक्त सचिव के रूप में अफजल इमाम को 782 जबकि कोषाध्यक्ष के पद पर मोहित दुबे को भी 782 वोट मिले।

अध्यक्ष पद पर परचम लहराने वाले गौतम लाहिरी ने कहा कि मीडिया की आजादी को बरकरार रखने के साथ साथ मीडिया संस्थानों की स्वायत्तता बनाये रखने के लिए हमारी टीम निरंतर कोशिश करती है और आगे भी करती रहेगी। स्वतंत्र मीडिया स्वस्थ लोकतंत्र की बुनियाद है और इसे सुरक्षित करना हमारा दायित्व है। पत्रकारों की समस्याओं को आने वाले दिनों में भी मुखरता से उठाते रहेंगे।

इसके साथ ही इस पैनल के सोलह मैनेजिंग कमेटी के सदस्यों ने जीत दर्ज की जिसमें राष्ट्रीय संवाद समिति यूनिवार्ता के मोहम्मद आजाद, एनएडीवी की अदिति राजपूत, टाइम्स ऑफ इंडिया की मेघना धूलिया, कारवाँ की सुरभि कंगा, स्वतंत्र पत्रकार प्रज्ञा सिंह, नेटवर्क 18 के शंकर आनंद, वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ राय चौधरी, ऑल इंडिया रेडियो के अभिषेक कुमार सिंह, असमिया प्रतिदिन के आशीष गुप्ता, टाइम्स ऑफ़ इंडिया के आनिंदो चट्टोपाध्याय, एशिया टाइम्स उर्दू के अशरफ़ अली, वरिष्ठ पत्रकार नलिनी रंजन मोहंती, रिपोर्टर लाइव के पी आर सुनील, साउथ इंडिया टाइम्स के पब्बा सुरेश बाबू, वरिष्ठ पत्रकार सुनील नेगी और सीएनएन न्यूज़ 18 के रविंद्र कुमार शामिल है। उल्लेखनीय प्रेस क्लब के वार्षिक चुनाव में शनिवार को 1357 वोट पड़े थे।

यह भी पढ़ें- भारत में घटिया सामान बेच रहीं पेप्सिको, यूनिलीवर जैसी कंपनियां, हो जाएं सतर्क

PREV

Recommended Stories

7 दिसंबर 2025 की 8 तस्वीरों में देखें भारत की राजनीति में कहां क्या हुआ?
Goa Restaurant Fire: रेस्क्यू ऑपरेशन की 10 तस्वीरें देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे