Army Officer killed in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच चल रहे एनकाउंटर में एक सैन्य अधिकारी की मौत हो गई जबकि तीन अन्य जवान घायल हैं। शनिवार को ऑपरेशन की शुरूआत हुई थी। पिछले कुछ महीनों में आतंकी हमलों में तेजी आई है। हालांकि, नवम्बर महीना में 8 आतंकियों को भी सुरक्षा बलों ने मार गिराया है।
कौन हैं सेना के जेसीओ राकेश कुमार?
किश्तवाड़ में आतंकियों के साथ एनकाउंटर में मारे गए सेना के जूनियर कमांड अफसर राकेश कुमार, नायब सूबेदार के रूप में कार्यरत थे। नायब सूबेदार कुमार 2 पैरा (एसएफ) से थे।
सेना की 16वीं कोर ने एक्स पर अपने अफसर के शहादत की सूचना दी है। ट्वीट में सेना ने बताया कि जूनियर कमीशन्ड ऑफिसर (जेसीओ) नायब सूबेदार राकेश कुमार शनिवार को किश्तवाड़ के भारत रिज में शुरू किए गए संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान में कार्रवाई में शहीद हो गए।
मंडी के रहने वाले हैं राकेश कुमार
किश्तवाड़ में आतंकवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में मारे गए नायब सूबेदार राकेश कुमार, हिमाचल प्रदेश के मंडी के रहने वाले हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस घटना पर दु:ख जताते हुए उनकी शहादत को याद किया है। शोक संतप्त परिवार को इस दु:ख को सहने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि देश के लिए शहीद राकेश कुमार का बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा। यह देश उनका ऋणी है।
यह भी पढ़ें:
जम्मू-कश्मीर: आतंक का काल बने सुरक्षाबल, 9 दिनों में 8 आतंकियों का खात्मा