Jammu Kashmir Terrorist Encounter: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों पर लगाम कसने के लिए सुरक्षाबल लगातार सर्च ऑपरेशन जारी रखे हुए हैं। पिछले 24 घंटों में कई आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया है। रविवार को भी आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर जारी है। चार आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है। इस ऑपरेशन में एक सैन्य अधिकारी व एक जवान घायल हुआ है। एनकाउंटर में घिरे चारों आतंकवादी, किश्तवाड़ जिले में दो ग्राम रक्षकों की हत्या में शामिल रहे हैं।
सर्च ऑपरेशन की जानकारी देते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि बीते गुरुवार को किश्तवाड़ के अधवारी से आतंकवादियों ने दो ग्राम रक्षकों को किडनैप कर लिया था। आतंकवादियों ने इन दोनों को गोली मारकर हत्या कर दी थी। ग्राम रक्षकों की हत्या के बाद सुरक्षा बल सक्रिय हुए। रविवार को चारों आतंकवादियों को घेर लिया गया। इस दौरान भयानक एनकाउंटर जारी है।
एक सैन्य अफसर को लगी गोली, मौत
किश्तवाड़ में चल रहे एनकाउंटर में आतंकवादियों की तरफ से हुई गोलीबारी में सेना के एक अफसर को गोली लगने से मौत हो गई है। किश्तवाड़ में आतंकियों के साथ चल रहे एनकाउंटर में मारे गए सेना के जूनियर कमांड अफसर राकेश कुमार, नायब सूबेदार के रूप में कार्यरत थे। नायब सूबेदार कुमार 2 पैरा (एसएफ) से थे। पढ़िए पूरी खबर…
नवम्बर महीने में 8 आतंकवादी मारे जा चुके
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने नवम्बर महीना में कार्रवाई तेज कर दी है। 9 दिनों में सुरक्षाबलों ने 8 आतंकवादियों को मार गिराया है। कई आतंकी हमलों के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन को कई स्तरों पर लांच किया है। शनिवार को भी सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। हालांकि, किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच दो दिनों से एनकाउंटर चल रहा है। यहां चार आतंकवादियों के छिपने की इनपुट है। अभी और लंबा यह ऑपरेशन खिंच सकता है। पढ़िए पूरी खबर कब-कब मारे गए आतंकवादी…