एक जिद के चलते चाकू गोदकर मां के शरीर को किया छलनी, पापा को बुला कहा सॉरी

Published : Nov 10, 2024, 08:27 AM IST
knife

सार

दिल्ली के बदरपुर में एक बेटे ने कनाडा जाने की जिद में अपनी मां की चाकू मारकर हत्या कर दी। बेरोजगार और नशे का आदी बेटा अपनी मां के विरोध से नाराज था।

नई दिल्ली। बेटा कनाडा जाकर बसना चाहता था, लेकिन मां ऐसा करने नहीं दे रही थी। इसी जिद में बेटे ने 50 साल की मां को चाकू से गोदकर मार डाला। घटना दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के बदरपुर इलाके के मोलरबंद गांव की है। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को मामले की जानकारी दी। आरोपी 31 साल का कृष्णकांत है। उसने 6 नवंबर को अपनी मां को मार डाला। इसके बाद 52 साल के अपने पिता सुरजीत सिंह को फोन कर घर बुलाया।

मां की हत्या कर बेटे ने पिता से कहा सॉरी

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) रवि कुमार सिंह ने बताया कि जब सुरजीत सिंह घर पहुंचे तो कृष्णकांत ने उनसे सॉरी कहा। उसने कहा कि ऊपर जाकर देख लीजिए कि मैंने क्या किया है। जब सुरजीत घर की पहली मंजिल पर पहुंचे तो देखा कि उनकी पत्नी गीता जमीन पर खून से लथपथ पड़ी है। कई बार चाकू गोदे जाने के चलते उसका शरीर छलनी हो गया था। इस दौरान आरोपी भाग निकला। सुरजीत तुरंत गीता को अपोलो हॉस्पिटल ले गए। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बेरोजगार और ड्रग एडिक्ट है कृष्णकांत

डीसीपी ने बताया कि सुरजीत सिंह के दो बेटे हैं। उनका छोटा बेटा 27 साल का साहिल भोली बैंक में काम करता है। कृष्णकांत बेरोजगार और ड्रग एडिक्ट है। दोनों की शादी नहीं हुई है। घटना के वक्त घर में कृष्णकांत और गीता ही थे।

कृष्णकांत जाना चाहता था कनाडा, घरवाले कराना चाहते थे शादी

पुलिस ने कृष्णकांत को बाद में बदरपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। पूछताछ के दौरान कृष्णकांत ने बताया कि वह कनाडा जाना चाहता था, लेकिन परिवार के लोग पहले उसकी शादी कराना चाहते थे।

पुलिस ने बताया कि हत्या वाले दिन मां-बेटे के बीच बहस हुई थी। कृष्णकांत ने कुछ समय पहले ही चाकू खरीदा था। उसने उसी चाकू से गीता पर वार कर दिया। सुरजीत सिंह प्रॉपर्टी का कारोबार करते हैं। उनका ऑफिस जैतपुर के टंकी रोड पर है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Republic Day Security Alert: 30,000 जवान, AI स्मार्ट ग्लास और रियल-टाइम ट्रैकिंग से दिल्ली सील
जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सेना ने जैश आतंकी किया ढेर, अब भी कई आतंकियों के छुपे होने का इनपुट