Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने शनिवार को कई आतंकवादियों को मार गिराया। नवम्बर महीना में सुरक्षा बल आतंकवादियों पर काल बनकर बरप रहे हैं। शनिवार की शाम को सुरक्षाबलों ने सोपोर में एक आतंकवादी को मार गिराया। एक दिन पहले भी दो आतंकवादियों को सिक्योरिटी फोर्सेस ने एनकाउंटर किया था।
दरअसल, जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में बढ़ी आतंकवादी गतिविधियों और हमलों के बाद सुरक्षाबलों ने भी कार्रवाईयां तेज कर दी हैं। सुरक्षा एजेंसियों से शनिवार को फोर्स को यह इनपुट मिला कि रामपुर जंगल में कई आतंकवादी छिपे हुए हैं। सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। देर शाम को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया। सुरक्षाबलों ने एक टेररिस्ट को मार गिराया है। अन्य की तलाश हो रही।
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने नवम्बर महीना में कार्रवाई तेज कर दी है। 9 दिनों में सुरक्षाबलों ने 8 आतंकवादियों को मार गिराया है। कई आतंकी हमलों के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन को कई स्तरों पर लांच किया है।
दरअसल, जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ महीनों से यहां के कश्मीरी पंडितों और प्रवासियों को लगातार आतंकी निशाना बना रहे थे। यही नहीं, सेना व सुरक्षाबलों पर भी आतंकियों के हमले बढ़ गए थे। बीते 20 अक्टूबर को आतंकवादियों ने एक स्थानीय डॉक्टर सहित सात लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आतंकवादियों ने गंदेरबल जिला में सुरंग निर्माण कंपनी के लिए काम करने वाले प्रवासियों को निशाना बनाया था। इस हमले में बिहार के दो मजदूरों सहित सात लोगों की मौत हो गई थी। इसके पहले भी एक दर्जन से अधिक आतंकी हमले हुए जिसमें बड़ी संख्या में हताहत हुई।
यह भी पढ़ें:
इंदिरा गांधी की तारीफ-लेफ्ट पर हमला, ये क्या हुआ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को