जम्मू-कश्मीर: आतंक का काल बने सुरक्षाबल, 9 दिनों में 8 आतंकियों का खात्मा

Published : Nov 09, 2024, 09:24 PM ISTUpdated : Nov 10, 2024, 12:11 AM IST
jammu Kashmir Terrorists fired on a joint naka party of CRPF and Police

सार

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने नवंबर में कई आतंकवादियों को मार गिराया है। रामपुर जंगल में हुए एनकाउंटर में एक और आतंकी ढेर, 9 दिनों में 8 आतंकियों का सफाया।

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने शनिवार को कई आतंकवादियों को मार गिराया। नवम्बर महीना में सुरक्षा बल आतंकवादियों पर काल बनकर बरप रहे हैं। शनिवार की शाम को सुरक्षाबलों ने सोपोर में एक आतंकवादी को मार गिराया। एक दिन पहले भी दो आतंकवादियों को सिक्योरिटी फोर्सेस ने एनकाउंटर किया था।

दरअसल, जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में बढ़ी आतंकवादी गतिविधियों और हमलों के बाद सुरक्षाबलों ने भी कार्रवाईयां तेज कर दी हैं। सुरक्षा एजेंसियों से शनिवार को फोर्स को यह इनपुट मिला कि रामपुर जंगल में कई आतंकवादी छिपे हुए हैं। सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। देर शाम को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया। सुरक्षाबलों ने एक टेररिस्ट को मार गिराया है। अन्य की तलाश हो रही।

नवम्बर में 9 दिनों में 8 आतंकवादी मारे गए

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने नवम्बर महीना में कार्रवाई तेज कर दी है। 9 दिनों में सुरक्षाबलों ने 8 आतंकवादियों को मार गिराया है। कई आतंकी हमलों के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन को कई स्तरों पर लांच किया है।

  • 2 नवम्बर: अनंतनाग के कोकरनाग में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया है। इसी दिन श्रीनगर के खानयार में भी एक आतंकवादी को मार गिराया गया।
  • 5 नवम्बर: बांदीपोरा में हुए एक एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया।
  • 6 नवम्बर: सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा के लोलाब में एक आतंकवादी को मारने में सफलता पायी।
  • 8 नवम्बर: बारामूला के सोपोर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। सेना ने एक दिन पहले सर्च ऑपरेशन चलाया था जिसमें उसे अगले दिन सफलता मिली।
  • 9 नवम्बर: बारामूला के सोपोर में ही सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को एनकाउंटर में मार गिराया है।

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों का थम नहीं रहा था सिलसिला

दरअसल, जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ महीनों से यहां के कश्मीरी पंडितों और प्रवासियों को लगातार आतंकी निशाना बना रहे थे। यही नहीं, सेना व सुरक्षाबलों पर भी आतंकियों के हमले बढ़ गए थे। बीते 20 अक्टूबर को आतंकवादियों ने एक स्थानीय डॉक्टर सहित सात लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आतंकवादियों ने गंदेरबल जिला में सुरंग निर्माण कंपनी के लिए काम करने वाले प्रवासियों को निशाना बनाया था। इस हमले में बिहार के दो मजदूरों सहित सात लोगों की मौत हो गई थी। इसके पहले भी एक दर्जन से अधिक आतंकी हमले हुए जिसमें बड़ी संख्या में हताहत हुई।

यह भी पढ़ें:

इंदिरा गांधी की तारीफ-लेफ्ट पर हमला, ये क्या हुआ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सेना ने जैश आतंकी किया ढेर, अब भी कई आतंकियों के छुपे होने का इनपुट
LRAShM क्या है? 15 मिनट में 1,500Km! जिसे रडार भी नहीं पकड़ पाएंगे-DRDO की नई मिसाइल कितनी खतरनाक?