महज 8 घंटे में तय होगा वैष्णों देवी का सफर, आज वंदेभारत एक्सप्रेस को अमित शाह दिखाएंगे हरी झंडी

Published : Oct 03, 2019, 08:28 AM ISTUpdated : Oct 03, 2019, 08:50 AM IST
महज 8 घंटे में तय होगा वैष्णों देवी का सफर, आज वंदेभारत एक्सप्रेस को अमित शाह दिखाएंगे हरी झंडी

सार

माता वैष्णों देवी के भक्तों के लिए एक खुबरी है। भारतीय रेलवे देश की सबसे बेहतरीन सुविधाओं से लैस ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस के नई दिल्ली से कटरा माता वैष्णों देवी रूट की शुरुआत आज से करने जा रही है। जिसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। 

नई दिल्ली. माता वैष्णों देवी के भक्तों के लिए एक खुबरी है। भारतीय रेलवे देश की सबसे बेहतरीन सुविधाओं से लैस ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस के नई दिल्ली से कटरा माता वैष्णों देवी रूट की शुरुआत आज से करने जा रही है। जिसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। बता दें कि इस ट्रेन की पहली यात्रा 5 अक्टूबर से माता वैष्णो देवी जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए शुरू हो जाएगी। रविवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्विटर हैंडल पर नई दिल्ली-कटरा के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस 5 अक्टूबर से चलाई जाने की जानकारी दी थी।

बुकिंग प्रक्रिया शुरू
वंदे मातरम एक्सप्रेस नई दिल्ली से सुबह 6 बजे रवाना होगी और दोपहर में 2 बजे कटरा पहुंच जाएगी। कटरा से दोपहर 3 बजे चलकर रात 11 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इस ट्रेन में 5 अक्टूबर से यात्री सफर का आनंद ले सकते हैं, इसकी बुकिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। वंदे मातरम एक्सप्रेस नई दिल्ली से कटरा यात्रियों को महज 8 घंटे में ही छोड़ देगी। यह ट्रेन 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से पटरियों पर दौड़ेगी। यात्रियों के लिए एक खुशखबरी यह भी है कि रेलवे ने दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस में 'डायनामिक फेयर' लागू नहीं किया है

किराया स्ट्रक्चर सामने आया
नई दिल्ली-कटरा के बीच दौड़ने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस के किराए का स्ट्रक्चर भी सामने आ गया है। सूत्रों के मुताबिक, एसी चेयर कार का टिकट 1630 रुपये (बेस किराया 1120 रुपये + रिजर्वेशन चार्ज 40 रुपये + सुपर फास्ट चार्ज 45 रुपये + कुल जीएसटी 61 + कैटरिंग चार्ज 364 रुपये) होगा। इसी तरह, एग्जक्यूटिव चेयर कार टिकट की कीमत 3015 रुपये (बेस किराया 2337 रुपये + रिजर्वेशन चार्ज 60 रुपये + सुपर फास्ट चार्ज 75 रुपये + कुल जीएसटी 124 रुपये + कैटरिंग चार्ज 419 रुपये) लिया जाएगा।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली