
Crime News: ओडिशा राज्य के मलकानगिरी जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। एक नाबालिग लड़की के साथ दो अलग-अलग स्थानों पर गैंगरेप किया गया। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस शर्मनाक वारदात के विरोध में कांग्रेस और बीजू जनता दल ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है।
यह घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, पीड़िता अपनी सहेली की बर्थडे पार्टी में गई थी। जब वह रात को घर लौट रही थी, तभी तीन युवकों ने उसे रास्ते से पकड़ लिया और मलकानगिरी शहर स्थित एक घर में ले जाकर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए।
पीड़िता जब घर लौटने के लिए पैदल चल रही थी, उसी दौरान एक ट्रक चालक ने उसे लिफ्ट देने का झांसा दिया। वह आरोपी उसे ट्रक में बैठाकर करीब 15 किलोमीटर दूर बिजाघाटी के एक सुनसान इलाके में ले गया और वहां उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता की चीख-पुकार सुनकर पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे बचाया। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके से ट्रक चालक सेभम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। वह मध्यप्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है। इसके अलावा पीड़िता के बयान के आधार पर तीन अन्य आरोपियों – मनोज हरिजन, रोहित हियाल और वीर भर्तीया को भी हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने पीड़िता को इलाज के लिए मलकानगिरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरी जांच के बाद उसे शक्ति सदन केंद्र में भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: National Sports Bill क्या है, नेशनल स्पोर्ट्स कोड से है कितना अलग?
इस घिनौनी घटना को लेकर राज्य की राजनीति में भी हलचल मच गई है। कांग्रेस और बीजू जनता दल ने विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.