क्लास में सांप के काटने से बच्ची की मौत के बाद हंगामा, पुलिस ने छात्रों पर बरसाईं लाठियां

वायनाड में पुलिस ने एक स्कूल में हंगामा कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया। विवाद एक स्कूल में बच्ची को सांप के काटने के बाद बढ़ा। विरोध प्रदर्शन कर रहे एक छात्र ने कहा, 'स्कूल के शिक्षक को बर्खास्त किया गया है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 22, 2019 9:13 AM IST / Updated: Nov 22 2019, 02:55 PM IST

वायनाड. यहां पुलिस ने एक स्कूल में हंगामा कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया। विवाद एक स्कूल में बच्ची को सांप के काटने के बाद बढ़ा। विरोध प्रदर्शन कर रहे एक छात्र ने कहा, 'स्कूल के शिक्षक को बर्खास्त किया गया है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। हम चाहते हैं कि शिकायत दर्ज की जाए और शिक्षकों और चिकित्सकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। बुधवार को क्लास में बैठी एक लड़की को सांप ने काट लिया और उसकी मौत हो गई। आरोप है कि छात्रा शेहला को 1 घंटे बाद अस्पताल ले जाया गया। 

शिक्षक पर लापरवाही का आरोप
मृतका के सहपाठी ने आरोप लगाया कि इस घटना के बाद भी शिक्षक ने पढ़ाना जारी रखा, यह कहते हुए कि बच्चे के पिता उसे अस्पताल ले जाएंगे। लेकिन तब तक लड़की का पैर नीला पड़ चुका था।

दोषी शिक्षक हुआ निलंबित

इस मामले में दोषी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, सरकारी सूत्रों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मृतका के रिश्तेदार शाहनवाज ने आरोप लगाया है कि स्कूल की तरफ से चूक हुई है। उसे पहले ही अस्पताल ले जाया जाना चाहिए था। बाद में बच्ची को कोझिकोड मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वायनाड के जिला कलेक्टर अदिला अब्दुल्ला ने इस घटना को सबसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया और कहा कि जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

शिक्षामंत्री ने तलब की रिपोर्ट 

इस मामले पर रिपोर्ट मांगी गई है। जबकि अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं, शिक्षा विभाग के उप निदेशक ने गुरुवार सुबह कक्षा का निरीक्षण किया। साथ ही शिक्षा मंत्री सी रवींद्रनाथ ने मामले पर रिपोर्ट मांगी है। इस बीच, गुस्साए स्थानीय लोग और रिश्तेदार स्टाफ रूम में घुस गए और वहां मौजूद शिक्षकों पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर तैनात पुलिस कर्मियों ने आक्रोशित लोगों को रोक लिया।

Share this article
click me!