
Muslim Population: मुस्लिम आबादी में दुनिया भर में सबसे तेज़ बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह जानकारी प्यू रिसर्च सेंटर की एक रिपोर्ट में सामने आई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2010 से 2020 के बीच मुस्लिमों की संख्या 34.7 करोड़ से बढ़कर 194.6 करोड़ हो गई है।
पिछले 10 सालों में हिंदुओं की आबादी में बढ़ोतरी हुई है लेकिन दुनिया में उनकी कुल आबादी में 15% हिस्सेदारी है। यानी न इसमें कोई बढ़ोतरी हुई है और न ही कमी। 2010 में हिंदुओं की संख्या 102.6 करोड़ थी, जो 2020 में बढ़कर 115.8 करोड़ हो गई।
प्यू रिसर्च के मुताबिक ईसाई धर्म अब भी दुनिया का सबसे बड़ा धर्म है। 2010 में इनकी आबादी 212.2 करोड़ थी जो 2020 में बढ़कर 229 करोड़ हो गई। हालांकि, इतनी बढ़ोतरी के बावजूद ईसाई धर्म की वैश्विक हिस्सेदारी 30% से घटकर 28% रह गई है। पिछले 10 सालों में बौद्ध धर्म को मानने वालों की संख्या में गिरावट आई है। इनकी आबादी 1.9 करोड़ घटकर अब 32.4 करोड़ रह गई है। इसके साथ ही उनकी वैश्विक हिस्सेदारी भी 5% से घटकर 4.2% रह गई है।
यह भी पढ़ें: Corona Update: केरल में सामान्य जुकाम में कोरोना टेस्ट अनिवार्य, रोजाना देश में 350 से ज्यादा केस
यहूदी समुदाय की बात करें तो यह अब भी दुनिया का सबसे छोटा धार्मिक समुदाय है। 2010 में यहूदी आबादी 1.4 करोड़ थी, जो 2020 में थोड़ी बढ़कर 1.5 करोड़ हो गई। इनकी वैश्विक हिस्सेदारी मात्र 0.2% है। वहीं, सिख, जैन और बहाई जैसे अन्य धर्मों की कुल आबादी में 1.8 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है और यह अब 17.2 करोड़ तक पहुंच गई है। इन समुदायों की वैश्विक हिस्सेदारी 2.2% दर्ज की गई है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.