एजीएम में बीसीसीआई का बड़ा फैसला, जनरल मैनेजर के वी पी राव की हुई छुट्टी

 अहमदाबाद में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की 89वीं सालाना बैठक चल रही है। इस बैठक से पहले बीसीसीआई के जनरल मैनेजर वीपी राव को पद छोड़ने के लिए कहा गया है। वीपी राव ने पत्र लिखकर बीसीसीआई और उससे जुड़े लोगों का आभार व्यक्त किया है। 

अहमदाबाद. अहमदाबाद में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की 89वीं सालाना बैठक चल रही है। इस बैठक से पहले बीसीसीआई के जनरल मैनेजर वीपी राव को पद छोड़ने के लिए कहा गया है। वीपी राव ने पत्र लिखकर बीसीसीआई और उससे जुड़े लोगों का आभार व्यक्त किया है। 

राव ने अपने ईमेल में लिखा, बीसीसीआई ने मेरे कार्यकाल को  22 दिसंबर 2020 को खत्म करने का फैसला किया है। यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा दिन है। क्योंकि इस अंत से मुझे जीव में अच्छे अवसर मिलेंगे। कहीं और मुझे अपनी काबिलियत दिखाने का मौका मिलेगा। 

Latest Videos

2000 से ज्यादा घरेलू मैच आयोजित करना बड़ी अपलब्धि
उन्होंने सभी का आभार प्रकट किया। उन्होंने लिखा, मुझे जो काम दिया गया वह मैने स्टेट एसोसिएशन से जुडे़ लोग और सहयोगियों की मदद से पूरा करने की कोशिश की। 2018-19 में 2000 से ज्यादा घरेलू मैच आयोजित करना एक बड़ी उपलब्धि है।

राव ने आगे लिखा, मैंने हमेशा काम के प्रति ईमानदारी दिखाई। पिछले 10 सालों के दौरान मैंने बहुत कुछ सीखा। जो जिम्मेदारी दी गई, उसे ईमानदारी से निभाया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल