Goa Congress में बगावत: Priyanka Gandhi की यात्रा के पहले कई नेताओं के इस्तीफे से परेशान हुए कांग्रेसी

प्रियंका गांधी वाड्रा गोवा की अपनी एक दिन की यात्रा के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों को संबोधित करने और युवाओं और महिलाओं के साथ बातचीत करने वाली हैं।

पणजी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की गोवा यात्रा (Goa visit) के पहले पार्टी को कई इस्तीफे का सामना करना पड़ रहा है। गोवा के पोरवोरिम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेताओं ने शुक्रवार की सुबह इस्तीफा दे दिया। निर्दलीय विधायक रोहन खुंटे (Rohan Khunte) द्वारा समर्थित समूह ने दावा किया कि कांग्रेस (Congress) 2022 की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए गंभीर नहीं है। जबकि प्रियंका का दौरा विधानसभा चुनाव में समान विचारधारा वाले दलों के बीच गठबंधन की संभावनाओं को तलाशा जाना माना जा रहा था।

इस्तीफा देने वाले नेताओं ने लगाया आरोप

Latest Videos

पोरवोरिम से ग्रुप का नेतृत्व करने वाले एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य गुपेश नाइक, "कांग्रेस पार्टी आगामी गोवा चुनाव को गंभीरता से लड़ने में दिलचस्पी नहीं ले रही है। यह अपने कुछ नेताओं के रवैये के कारण हो रहा है।" 

सीनियर लीडर रेबेलो ने भी दिया इस्तीफा

कांग्रेस के लिए एक और झटका, दक्षिण गोवा से उसके वरिष्ठ नेता मोरेनो रेबेलो (Moreno Rebello) ने भी इस्तीफा दे दिया। श्री रेबेलो के इस्तीफे पत्र में दावा किया गया है कि पार्टी द्वारा कर्टोरिम निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा विधायक एलेक्सो रेजिनाल्डो लौरेंको को पार्टी के खिलाफ काम करने के बावजूद उम्मीदवार घोषित करने के बाद वह परेशान थे। रेबेलो कर्टोरिम से हैं।

रेबेलो ने गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (GPCC) के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर को लिखे पत्र में कहा कि एलेक्सो रेजिनाल्डो लौरेंको, जिन्होंने पिछले साढ़े चार वर्षों से किसी भी पार्टी गतिविधि में भाग नहीं लिया है और इसके विपरीत केवल पार्टी के नेताओं और खुद को गाली दी है। हाल ही में हुए जिला पंचायत चुनाव में कर्टोरिम के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ काम किया लेकिन इन सबके बावजूद उनको पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में पदोन्नत किया गया है और हाल ही में आयोजित एक सम्मेलन के दौरान वरिष्ठ नेताओं द्वारा उम्मीदवार के रूप में घोषित किया गया है।

प्रियंका गांधी का यहां संवाद का है कार्यक्रम

प्रियंका गांधी वाड्रा गोवा की अपनी एक दिन की यात्रा के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों को संबोधित करने और युवाओं और महिलाओं के साथ बातचीत करने वाली हैं।

Read this also:

West Bengal BJP खेमे में निराशा: SC ने कहा-मुकुल रॉय केस में विधानसभा अध्यक्ष निर्णय लेंगे

महबूबा का मोदी पर तंज: अटल जी ने राजधर्म निभा Jammu-Kashmir को संभाला, अब नेता गोडसे का कश्मीर बना रहे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'