
Luthra Brothers Deportation News: गोवा के चर्चित बर्च बाय रोमियो लेन (Birch by Romeo Lane) नाइटक्लब में लगी भयानक आग के बाद से फरार चल रहे गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा अब थाईलैंड में पकड़े जा चुके हैं। दोनों को फुकेट में डिटेन किया गया था और अब उन्हें बैंकॉक शिफ्ट कर दिया गया है। थाई पुलिस, भारतीय दूतावास और भारतीय एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई से इन्हें जल्द से जल्द भारत वापस लाने की तैयारी में हैं। गोवा पुलिस का कहना है कि 'डिपोर्टेशन की प्रक्रिया चल रही है और हम लगातार केंद्रीय एजेंसियों के संपर्क में हैं।' इस हादसे में 25 लोगों की मौत के बाद दोनों भाइयों पर हत्या और लापरवाही से मौत जैसे गंभीर आरोप लगे हैं।
6-7 दिसंबर की रात गोवा के मशहूर क्लब में आग लग गई। इस हादसे में 25 से ज्यादा लोगों की जान गई। जांच में सामने आया है कि बेली डांस शो के दौरान इलेक्ट्रिक पायरो गन चलाए गए, जिससे क्लब के अंदर मौजूद दहनशील सजावट और थैच्ड रूफ ने आग को और भड़का दिया। बेहद कम एग्जिट गेट्स और शराब की बोतलों के ढेर ने आग को कुछ ही मिनटों में पूरे 300 वर्गमीटर क्लब में फैला दिया। शुरुआती शक गैस सिलेंडर पर था, लेकिन अब साफ है कि कई स्तर की सुरक्षा में लापरवाही इस हादसे का असली कारण बनी।
आग लगने के तुरंत बाद लूथरा ब्रदर्स फुकेट भाग गए थे। इसके बाद MEA ने दोनों के पासपोर्ट सस्पेंड कर दिए। पासपोर्ट कैंसिल होते ही दोनों थाईलैंड में अवैध विदेशी हो गए। थाई कानून के तहत बिना वैध दस्तावेज के रहना अपराध है। इसी वजह से वहां की पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। अब भारत उन्हें डिपोर्टेशन के जरिए वापस ला रहा है, जो एक्सट्राडिशन से तेज तरीका है।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि CBI और गोवा पुलिस की टीम जितनी जल्दी हो सके दोनों भाइयों को भारत लाएगी। स्थानीय पुलिस ने भी बयान जारी कर कहा कि डिपोर्टेशन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है और उन्हें उम्मीद है कि अगले हफ्ते तक दोनों उनकी कस्टडी में होंगे।
लूथरा ब्रदर्स ने दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में चार हफ्ते की ट्रांजिट एंटिसिपेटरी बेल मांगने की कोशिश की थी। उन्होंने तर्क दिया कि भारत लौटकर उन्हें अप्रत्याशित नुकसान हो सकता है और यह भी दावा किया कि गोवा में उनकी लिंचिंग हो सकती है। लेकिन कोर्ट ने उनकी यह दलील खारिज कर दी और कहा कि आरोप बेहद गंभीर हैं। कोर्ट ने यह भी बताया कि दोनों भाइयों ने यह बात छुपाई कि वे आग लगने के तुरंत बाद ही थाईलैंड की टिकट बुक करा चुके थे।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.