SCO के विदेशमंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो गोवा आए हैं। डिनर के दौरान भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बिलावल भुट्टो से हाथ मिलाया।
SCO Meeting: शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी गुरुवार को गोवा पहुंचे। शाम को भारत के विदेश मंत्री द्वारा रात्रिभोज आयोजित किया गया था। सूत्रों के अनुसार बिलावल रात्रिभोज में पहुंचे तो भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उनसे हाथ मिलाया और अभिवादन का आदान-प्रदान किया।
बिलावल भुट्टो विदेश मंत्रियों की एससीओ परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए गुरुवार दोपहर गोवा पहुंचे। मुख्य बैठक शुक्रवार को होगी। 2011 में पाकिस्तान की तत्कालीन विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार भारत आईं थी और विदेश मंत्री एसएम कृष्णा से मिली थीं। इसके बाद पहली बार पाकिस्तान के विदेश मंत्री भारत की यात्रा कर रहे हैं। खार अभी पाकिस्तान की विदेश राज्यमंत्री हैं।
दिसंबर 2016 के बाद हो रही पहली हाई-लेवल यात्रा
दिसंबर 2016 में पाकिस्तान के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज भारत आए थे। इसके बाद से यह पहली हाई-लेवल यात्रा है। भारत के लिए रवाना होने से पहले बिलावल भुट्टो ने कहा था, "गोवा, भारत जा रहा हूं। SCO के CFM में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करूंगा। इस बैठक में मेरा शामिल होना यह दिखाता है कि पाकिस्तान SCO चार्टर के प्रति कितना प्रतिबद्ध है।"
ताज एक्सोटिका रिज़ॉर्ट में हो रहा बैठक का आयोजन
विदेश मंत्रियों की एससीओ परिषद का आयोजन गोवा के बेनौलिम में स्थित ताज एक्सोटिका रिजॉर्ट में हो रहा है। इस बैठक में चीनी विदेश मंत्री किन गैंग, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी, उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्री बख्तियोर सैदोव और एससीओ महासचिव झांग मिंग ने भाग लिया। इस समारोह में कजाकिस्तान, किर्गिस्तान और ताजिकिस्तान के विदेश मंत्री भी भाग ले रहे हैं। बिलावल भुट्टो ने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात की है। बता दें कि भारत के विदेश मंत्री और पाकिस्तान के विदेश मंत्री के बीच द्विपक्षीय बैठक नहीं होगी।