जर्मनी से आई महिला ने 18 महीने की बेटी को मार डाला, अपनी जान देने को नदी में कूदी, मजदूरों ने बचाया

दक्षिण गोवा के चिकालिम में जर्मनी से आई एक 34 साल की महिला ने गला घोंटकर अपनी 18 महीने की बेटी की हत्या कर दी। इसके बाद महिला ने नदी में कूदकर मरने की कोशिश की, लेकिन मजदूरों ने उसे बचा लिया। 
 

पणजी। गोवा में शनिवार को एक महिला ने अपनी 18 महीने की बेटी की हत्या कर दी। इसके बाद नदी में कूदकर उसने आत्महत्या की कोशिश की। नजदीक ही काम कर रहे कुछ मजदूरों ने महिला को कूदते देख लिया और उसकी जान बचा ली। 

घटना दक्षिण गोवा की है। महिला की उम्र 34 साल है। वह पिछले कई साल से जर्मनी में अपने पति के साथ रह रही थी। उसके पति जर्मनी में काम करते हैं। महिला पिछले सप्ताह चिकालिम स्थित अपने मायके आई थी। महिला की पहचान निमिषा वलसान के रूप में हुई है। 

Latest Videos

मजदूरों ने बचाई जान
पुलिस इंस्पेक्टर कपिल नायक ने बताया कि शनिवार सुबह करीब पांच बजे निमिषा ने गला घोंटकर अपनी बेटी की हत्या कर दी। इसके बाद वह अपने पड़ोसी के घर गई और उनसे उनके कार की चाबी मांगी। पड़ोसी ने उसे कार की चाबी दे दी। इसके बाद वह कार में सवार होकर पांच किलोमीटर दूर जुआरी नदी पर बने पुल पर गई। वह कार से उतरी और नदी में कूद गई। 

यह भी पढ़ें-  SHOCKING: 2 बार मां से लिपटी-तीसरी बार बेटी को अपार्टमेंट से फेंका, खुद रेलिंग पर चढ़ी लेकिन डर गई मौत से

महिला का चल रहा इलाज
जुआरी नदी के उस पुल के सामने ही एक और पुल का निर्माण चल रहा है। कुछ मजदूर निर्माण कार्य कर रहे थे। उन्होंने महिला को नदी में कूदते देख लिया। उन्होंने उसकी की जान बचा ली। इसके बाद महिला को गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ले जाया गया। यहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने निमिषा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें- चौंकाने वाली खबरः 13 साल की बेटी बनी अपने 44 साल के पिता के बच्चे की मां, मासूम ने दिया बेटे को जन्म

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh