आजादी महोत्सव के लिए आदिवासी महिलाओं ने किया ऐसा काम कि हर कोई कह उठा-वाह...

Har Ghar Tiranga: सखी मंडली (एसएचजी) की महिला सदस्यों द्वारा तिरंगे ले जाने के लिए बड़ी संख्या में लाठी बनाई जा रही है। 'हर घर तिरंगा' अभियान के लिए राज्य के आठ से नौ जिलों से लाठियों की मांग की गई है।

तापी। पूरा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ के जश्न की तैयारियों में डूबा हुआ है। हर ओर  'हर घर तिरंगा' अभियान को लेकर उत्सुकता और उत्साह देखने को मिल रही है। देश के एलिट क्लास से लेकर आदिवासी समाज तक अपना योगदान देने में जुटा हुआ है। गुजरात के तापी जिले के कुछ आदिवासी गांवों से महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के सदस्यों को केंद्र के हिस्से के रूप में तिरंगा ले जाने के लिए कुल 5.5 लाख बांस की छड़ी तैयार की है। बांस के यह स्टिक, 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम में उपयोग में लाया जाएगा।

राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत मिला है काम

Latest Videos

तापी जिला विकास अधिकारी (DDO) दिनेश कपाड़िया ने कहा कि इन एसएचजी को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के तहत यह कार्य दिया गया है और बांस की छड़ें लगभग नौ जिलों को आपूर्ति की जाएंगी। उन्होंने कहा कि तापी के व्यारा तालुका के लगभग आठ आदिवासी गांवों की महिला एसएचजीएस को अभियान में योगदान देने का यह अवसर दिया गया है।

उत्साहित हैं महिलाएं तिरंगा में अपने योगदान को लेकर

कपाड़िया ने बताया कि सखी मंडली (एसएचजी) की महिला सदस्यों द्वारा तिरंगे ले जाने के लिए बड़ी संख्या में लाठी बनाई जा रही है। जब मैं पहली बार उनसे मिला और अपना विचार साझा किया, तो उन्होंने इसे बड़े उत्साह के साथ  लगभग 5.5 लाख बांस की छड़ी को बनाना स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि 'हर घर तिरंगा' अभियान के लिए राज्य के आठ से नौ जिलों से लाठियों की मांग की गई है।

4 से 5 रुपये में बेची जाएगी यह छड़ी

दो दिनों के भीतर, इन लाठी की आपूर्ति उन जिलों में की जाएगी जहां से मांग आई है। प्रत्येक छड़ी की कीमत 4 रुपये / 5 रुपये तय की गई है। इससे महिलाओं को आजीविका कमाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि एनआरएलएम के लिए राज्य सरकार की कार्यान्वयन एजेंसी, गुजरात लाइवलीहुड प्रमोशन कंपनी (मिशन मंगलम) के माध्यम से कच्चे माल के लिए 8 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई थी। डीडीओ ने कहा कि जिला प्राधिकरण ने अभियान के लिए तालुका के गांवों में तिरंगे बांटने के लिए 10 अलग-अलग एसएचजी के सदस्यों को भी शामिल किया है।

आजादी महोत्सव में आदिवासियों का भी योगदान

NRLM ग्रामीण गरीबी को दूर करने के उद्देश्य से केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की एक परियोजना है। 'हर घर तिरंगा' 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तत्वावधान में एक अभियान है, जिसका उद्देश्य लोगों को भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 13-15 अगस्त के बीच राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करना है।

यह भी पढ़ें:

Niti Aayog की मीटिंग का KCR ने किया बॉयकाट, राज्यों के साथ भेदभावपूर्ण रवैया का लगाया आरोप

फिल्म प्रोड्यूसर्स-डिस्ट्रीब्यूटर्स के 40 ठिकानों पर IT रेड, 200 करोड़ से अधिक की बेहिसाब संपत्ति मिली

महंगाई व बेरोजगारी पर कांग्रेस के विरोध पर Amit Shah का बड़ा बयान, बोले-यह प्रदर्शन राम मंदिर के खिलाफ...

जेल में बंद अर्पिता मुखर्जी की जान को खतरा! खाना टेस्ट होने के बाद ही खाएंगी, 24 घंटे गार्ड्स की सुरक्षा और...

पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद पहली बार दिल्ली पहुंची ममता बनर्जी ने की PM Modi से मुलाकात

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम