Gold Silver Price Today: सोने में गिरावट, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी, जानें अलग-अलग शहरों में क्या रहे भाव

मंगलवार 20 दिसंबर को सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, सोमवार शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 54248 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो मंगलवार सुबह गिरावट के साथ 54180 रुपए तक पहुंच गया।

Gold Silver Price Today: मंगलवार 20 दिसंबर को सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, सोमवार शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 54248 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो मंगलवार सुबह गिरावट के साथ 54180 रुपए तक पहुंच गया। वहीं, चांदी भी सोमवार की तुलना में मंगलवार को सस्ती हुई है। 999 शुद्धता वाली चांदी 66444 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है।

इस वजह से टूटे सोने के दाम : 
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी मंगलवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। सोने में गिरावट की वजह डॉलर के मजबूत होने के साथ ही अमेरिकी फेडरल रिजर्व का ब्याज दरों में बढ़ोतरी करना है। हाजिर सोना 0.1% गिरकर 1,784.98 डॉलर प्रति औंस था। अमेरिकी सोना वायदा 0.2% की गिरावट के साथ 1,794.70 डॉलर पर बंद हुआ। सुबह 10 बजकर 32 मिनट पर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के अनुबंध 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 54,401 रुपए 10 ग्राम पर कारोबार कर रहे थे। चांदी 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67,451 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

Latest Videos

किस शहर में क्या रहे सोने के भाव : 
Bankbazaar.com के मुताबिक, 20 दिसंबर को देश के अलग-अलग शहरों में सोने के भाव कुछ इस तरह हैं। 

शहर22 कैरेट (प्रति 1 ग्राम)24 कैरेट (प्रति 1 ग्राम)
अहमदाबाद5076 रुपए5330 रुपए
प्रयागराज 5070 5324
बेंगलुरू50755329
भोपाल50535306
गुवाहाटी51055360
कोलकाता51055360
हैदराबाद50705324
इंदौर50535306
जयपुर50765330
लखनऊ50705324

जल्द 55,500 रुपए पर पहुंच सकता है सोना : 
कमोडिटी बाजार के एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यूएस फेड अधिकारियों के आक्रामक बयान के बाद सोने के भाव में कमी आई थी, लेकिन बाद में एक बार फिर पीली धातु मजबूती की ओर बढ़ रही है। बाजार के जानकारों का कहना है कि सोने की कीमतें जल्द ही 55,500 के स्तर तक पहुंच सकती हैं। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमत कीमत 1,840 डॉलर के स्तर तक जा सकती है। 

22 और 24 कैरेट सोने में क्या है अंतर?
24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध माना जाता है। वहीं, 22 कैरेट सोना करीब 91 प्रतिशत तक शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातुएं जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाई जाती हैं। वहीं, 24 कैरेट सोना पूरी तरह शुद्ध होता है। हालांकि, 24 कैरेट सोने से ज्वैलरी बनाना आसान नहीं होता। यही वजह है कि ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट सोने की ही आभूषण बेचते हैं। 

नोट : बता दें कि सोना-चांदी की इन कीमतों पर GST और मेकिंग चार्जेस नहीं लगाए गए हैं। संभव है कि आपके शहर में ये सोना-चांदी इस रेट से 500 से 1500 रुपए प्रति 10 ग्राम महंगा या सस्ता बिक रहा हो।

ये भी देखें : 

Gold Bond: सोने में लगाना चाहते हैं पैसा तो आपके पास है बड़ा मौका, सरकार से इतने रुपए में खरीद सकते हैं गोल्ड

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat