अंडरगारमेंट और कॉफी की बोतल में 3KG सोना छुपाकर भारत पहुंचीं केन्याई महिलाएं, लेकिन काम नहीं आई चालाकी

मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम टीम ने केन्या से भारत आईं महिलाओं के पास से 3.80 किलो सोना(Gold Smuggling) जब्त किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि ये महिलाएं कॉफी की बोतल में सोने के छोटे-छोटे बिस्कुट छुपाकर ला रही थीं। कुछ सोना इनरवियर, लाइनिंग और फुटवियर में छुपाकर लाया गया था।

Asianet News Hindi | Published : Dec 20, 2021 2:40 AM IST / Updated: Dec 20 2021, 08:12 AM IST

मुंबई. सोने की तस्करी(Gold Smuggling) कोई नई बात नहीं है, लेकिन तस्कर कैसे-कैसे जतन करते हैं, यह अलग मामला है। मुंबई एयरपोर्ट पर कस्‍टम टीम ने केन्याई महिलाओं से 3.80 किला सोना जब्त किया है। ये महिलाएं अंडरगारमेंट और कॉफी की बोतल में छुपाकर सोना लाई थीं। हालांकि कस्टम टीम को शक हुआ और उनकी तलाश ली। इसके बाद गोल्ड निकलता गया। मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (Mumbai Airport) पर सीमा शुल्क अधिकारियों (Custom Officer) ने शारजाह से पहुंचीं केन्याई महिलाओं (Kenyan Women) के एक ग्रुप से यह सोना जब्त किया है।

कई जगह छुपाकर रखा था सोना
कस्टम अधिकारी हवाई अड्डे पर चेकिंग कर रहे थे, तभी उन्हें महिलाओं पर शक हुआ। तलाश लेने पर उनके पास से तार, बिस्कुट और पाउडर के रूप में कॉफी की बोतलों, इनरवियर की लाइनिंग, फुटवियर और मसाला बोतलों से सोना बरामद हुआ। केन्याई महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें से कुछ महिलाओं के पास कानूनी हिसाब से सोना मिला, इसलिए उन्हें जाने दिया गया।

Latest Videos

पिछले साल चॉकलेट के डिब्बे से जब्त किया गया था सोना
पिछले साल मुंबई एयरपोर्ट पर ही कस्टम अधिकारियों ने सोने की तस्करी के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार कर उसके पास से 481 ग्राम सोना जब्त किया था। यह महिला चॉकलेट के डिब्बे में कार्बन पेपर से रैप कर दुबई से सोना लाई थी। स्कैनिंग के दौरान सोने का पता चला था।

ड्रग्स तस्करी में भी महिलाओं की इस्तेमाल बढ़ा
ड्रग्स मामलों में भी महिलाओं का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है।  NCB और पुलिस लगातार नशे के सौदागरों के खिलाफ के एक्शन लेते हुए उनकी आए दिन गिरफ्तार कर रही है। इसके बाद भी ड्रग माफिया  खतरनाक और जानलेवा ड्रग्स पहुंचाने में लगे हुए हैं। अब इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक लड़की को मुंबई से गिरफ्तार किया है, जो कि पेशे से एक एयर होस्टेस है। लेकिन फिर भी वो यह कारोबार कर रही थी, वह इतनी शातिर थी कि पुलिस की नजरों से बचने के लिए ड्रग्स को बच्चों के डाइपर के बीच छिपाकर लाती थी।

यह भी पढ़ें
एयर होस्टेस डाइपर में लाती थी ड्रग्स, रेव पार्टीज में अमीरों को करती टारगेट..न्य ईयर पर करने वाली थी क्राइम
केंद्रीय एजेंसियों ने Punjab को किया High Alert, बढ़ाई गई धार्मिक स्थलों की सुरक्षा
फ्लाइट से जयपुर आई महिला के पास मिली 15 करोड़ की ड्रग्स, जानिए कहां छिपा रखी थी..खुद पुलिस भी हैरान

 

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट