हॉस्पिटल्स ने केजरीवाल को HC में किया एक्सपोज, बताया- कैसे दिल्ली सरकार की गलतियों से ध्वस्त हुआ सिस्टम

हाईकोर्ट दिल्ली ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर लगातार सुनवाई कर रहा है। हाईकोर्ट की सुनवाई के दौरान केजरीवाल सरकार के कोविड मैनेजमेंट की विफलता सामने आ रही है। जयपुर गोल्डेन अस्पताल ने हाईकोर्ट को बताया कि दिल्ली सरकार समय से ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं करा रही है, ब्यूरोक्रेसी ने पूरी तरह से सिस्टम को कोलैप्स कर दी है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 26, 2021 9:11 AM IST / Updated: Apr 26 2021, 03:41 PM IST

नई दिल्ली। हाईकोर्ट दिल्ली ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर लगातार सुनवाई कर रहा है। हाईकोर्ट की सुनवाई के दौरान केजरीवाल सरकार के कोविड मैनेजमेंट की विफलता सामने आ रही है। जयपुर गोल्डेन अस्पताल ने हाईकोर्ट को बताया कि दिल्ली सरकार समय से ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं करा रही है, ब्यूरोक्रेसी ने पूरी तरह से सिस्टम को कोलैप्स कर दी है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि हमने अपने अस्पताल को जब कोविड अस्पताल में तब्दील किया तो दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन सप्लाई को सुचारू रखने का आश्वासन दिया था। दिल्ली सरकार ने लिखित आश्वासन दिया कि 3.6 एमटी ऑक्सीजन दिया जाएगा। जब ऑक्सीजन खत्म होने लगा तो हमने सरकार के जिम्मेदारों, सप्लायर्स को लगातार फोन किया लेकिन सात घंटे लेट से हमको महज 1000 लीटर ऑक्सीजन ही सप्लाई किया गया।

सुनवाई के दौरान गोल्डेन अस्पताल प्रशासन ने बताया-

Latest Videos

 

जयपुर गोल्डेन अस्पताल क्यों पेश हुआ दिल्ली हाईकोर्ट के सामने

दिल्ली के जयपुर गोल्डेन अस्पताल में बीते शुक्रवार की रात को ऑक्सीजन की कमी से 20 मरीजों की जान चली गई थी। जयपुर गोल्डेन अस्पताल कोविड अस्पताल है और उस वक्त यहां 215 मरीजों का इलाज चल रहा था। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि हमने अपने अस्पताल को जब कोविड अस्पताल में तब्दील किया तो दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन सप्लाई को सुचारू रखने का आश्वासन दिया था। दिल्ली सरकार ने लिखित आश्वासन दिया कि 3.6 एमटी ऑक्सीजन दिया जाएगा। हमको अधिक ऑक्सीजन की आवश्यकता थी लेकिन फिर भी हम काम करने को राजी हो गए। जब ऑक्सीजन खत्म होने लगा तो हमने सरकार के जिम्मेदारों, सप्लायर्स को लगातार फोन किया लेकिन सात घंटे लेट से हमको महज 1000 लीटर ऑक्सीजन ही सप्लाई किया गया। लेकिन तबतक जो गंभीर मरीज थे उन पर प्रभाव पड़ चुका था। अस्पताल में जिन 20 मरीजों की जान गई वह दिल्ली सरकार के जिम्मेदारों की लापरवाही की वजह से गई। 

Read this also:

Top Industrialists को केजरीवाल ने लिखा पत्र, कहाः ऑक्सीजन या टैंकर देकर करें दिल्ली की मदद

फ्रांस, जर्मनी, यूके, यूरोपियन यूनियन, अमेरिका ने बढ़ाया मदद को हाथ, मेडिकल ऑक्सीजन से लेकर अन्य डिवाइस भेजने का ऐलान

संक्रमित पिता को सड़क पर छोड़ भाग गया शिक्षक बेटा, इलाज के अभाव में पिता ने तोड़ा दम

एक विवाह ऐसा भीः पीपीई किट पहन पहुंची दुल्हन, कोरोना पाॅजिटिव दूल्हे ने गले में डाली वरमाला

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata और SPG सिक्यूरिटी से जुड़ा एक रोचक किस्सा
बांग्लादेश: दुर्गा पूजा पंडाल में फेंका 'कॉकटेल बम', लोगों को मारा चाकू
52 जासूसी उपग्रहों से चीन और पाकिस्तान  के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगा भारत
Baba Siddiqui Murder: किस गैंग का हाथ, कौन थे शूटर? कब बनाया गया बाबा सिद्दीकी को निशाना
Ratan Tata से कितनी अलग Noel Tata की स्टाइल, क्या चीज बिल्कुल भी नहीं है पसंद