कनाडा के बाद अमेरिका ने भी 12-15 साल के बच्चों के लिए फाइजर की कोरोना वैक्सीन को इमरजेंसी अप्रूवल दिया

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए बच्चों को भी महामारी से बचाने की चिंता जाहिर की जाने लगी थी। इसी के मद्देनजर कनाडा के बाद अब अमेरिका ने फाइजर की कोविड वैक्सीन को 12-15 साल के बच्चों के इमरजेंसी अप्रूवल दे दिया है। कंपनी ने मार्च के आखिर में इस वैक्सीन के ट्रायल के नतीजे सार्वजनिक किए थे।

वाशिंगटन, अमेरिका. कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए कनाडा के बाद अब अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने फाइजर-बायोनटेक की कोरोना वैक्सीन को 12-15 साल के बच्चों में इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति दे दी है। FDA ने कोरोना वायरस से लड़ाई में इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।

बता दें कि हफ्तेभर पहले ही कनाडा ने यह पहल की थी। हेल्थ कनाडा की चिकित्सा सलाहकार डॉ. सुप्रिया शर्मा ने बताया था कि 5 मई को कनाडा ने फाइजर की वैक्सीन को 12-15 साल के बच्चों पर इस्तेमाल के लिए इमरेंजसी अप्रूवल दे दिया था। इससे पहले यहां इसे 16 साल से अधिक उम्र के लोगों पर इस्तेमाल के लिए परमिशन दी गई थी। इसी के बाद से उम्मीद लगाई जा रही थी कि अमेरिका भी यह कदम उठा सकता है।

Latest Videos

यह भी जानें...
फाइजर ने मार्च के आखिर में अमेरिका के 12-15 साल के 2260 बच्चों पर किए गए रिसर्च के आंकड़े जारी किए थे। इस वैक्सीन के बाद बच्चों में कोविड के लक्षण नहीं मिले थे। FDA के कार्यकारी आयुक्त डॉ. जेनेट वुडकॉक ने कहा कि वे अभिभावकों को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि कंपनी के सभी डेटा की गहराई से समीक्षा के बाद ही वैक्सीन को इमरजेंसी अप्रूवल दिया गया है। बता दें कि अमेरिका में अब तक 33,515,308 केस आ चुके हैं, जबकि 596,179 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, कनाडा में अब तक 1,294,186 केस आ चुके हैं, जबकि  24,682 लोगों की मौत हो चुकी है।


Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona  

Share this article
click me!

Latest Videos

'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस