GOOD NEWS: कोरोना का टेस्ट करने सिपला ने मार्केट में उतारी RT-PCR किट ViraGen, 98.6% देगी रिजल्ट

कोरोना संक्रमण को हराने जारी कोशिशों के बीच एक और अच्छी खबर मिली है। प्रमुख दवा कंपनी सिपला ने कोरोना के RT-PCR टेस्ट के लिए आज से मार्केट में टेस्टिंग किट ViraGen उतार दी है। कंपनी का दावा है कि यह 98.6% रिजल्ट देगी। बता दें कि कुछ दिन पहले ही ICMR ने घर में ही कोरोना का टेस्ट करने के लिए एक रैपिड एंटीजन टेस्ट किट कोवीसेल्फ को मंजूरी दी थी।

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण से जारी लड़ाई के बीच लगातार अच्छी खबरें मिल रही हैं। संक्रमण से बचने या संक्रमण की समय पर पहचान करके उसका इलाज कराने की दिशा में लगातार प्रयास जारी हैं। इस बीच प्रमुख दवा कंपनी सिपला ने कोरोना के RT-PCR टेस्ट के लिए आज से मार्केट में टेस्टिंग किट ViraGen उतार दी है। कंपनी का दावा है कि यह 98.6% रिजल्ट देगी। इस टेस्टिंग किट को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने मंजूरी दे दी है। इस किट में मल्टीप्लेक्स PCR तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। टेस्टिंग किट की श्रेणी में सिपला की यह तीसरी ईजाद है।

चेकअप में अधिक प्रभावी
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर(MD) उमंग वोहरा ने बताया कि यह टेस्टिंग किट अन्य के मुकाबले 98.8% विशेषता और 98.6% संवेदनशीलता के साथ वायरस की पहचान करती है। सिपल एंटीबॉडी टेस्टिंग किट और एंटीजन टेस्टिंग किट के लिए पहले से ही साझेदारी में है। सिपला ने दिसबंर, 2020 में ‘CIPtest’ नाम से रेपिड एंटीजन टेस्टिंग किट लॉन्च की थी। इससे पहले 'Elifast: SARS CoV-2 IgG ELISA' टेस्टिंग किट भी लॉन्च कर चुकी है। ViraGen का निर्माण Ubio Biotechnology Systems के जरिए होगा। 

Latest Videos

घर बैठे कोरोना टेस्ट के लिए आ चुकी है कोवीसेल्फ
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने घर में ही कोरोना का टेस्ट करने के लिए कुछ दिन पहले ही एक रैपिड एंटीजन टेस्ट किट को मंजूरी दी है।  टेस्टिंग किट का नाम COVISELF (Pathocatch)है। इस किट के जरिये लोग नाक से सैंपल लेकर टेस्ट कर सकेंगे। इसे कैसे इस्तेमाल करना है, इस संबंध में भी एक गाइडलाइन जारी की गई है।

यह टेस्ट सिम्प्टोमेटिक मरीजों के लिए होगा
हालांकि यह टेस्ट उन मरीजों के लिए होगा, जिनमें कोरोना के सिर्फ लक्षण हैं। ICMR ने इस संबंध में विस्तार से गाइडलाइन जारी की। इसके तहत यह टेस्ट वो लोग कर सकते हैं, जो किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में नहीं आए हों, जो पहले से ही पॉजिटिव हो। टेस्ट किट एक ऐप है। इसे गूगल प्ले स्टोर या ऐपल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा। इसी मोबाइल ऐप के जरिये आपको कोरोना की पॉजिटिव या निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट मिलेगी।

टेस्ट करने का तरीका

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Delhi Election 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, शीशमहल पर भी उठाए सवाल
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025