'पीने' के शौकीनों के लिए अच्छी खबर, स्मार्ट फोन से ऑर्डर करते ही पिज्जा से भी पहले घर पहुंचेगी शराब की बोतल

Published : Jun 02, 2022, 11:25 AM IST
'पीने' के शौकीनों के लिए अच्छी खबर, स्मार्ट फोन से ऑर्डर करते ही पिज्जा से भी पहले घर पहुंचेगी शराब की बोतल

सार

हैदराबाद की स्टार्टअप कंपनी इनोवेंट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड ने बूजी (Booozie) नाम से शराब की होम डिलीवरी सेवा शुरू की है। कंपनी का दावा है कि वह 10 मिनट में शराब घर पहुंचा देगी।   

कोलकाता। शराब पीने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। एक स्टार्टअप कंपनी ने शराब की होम डिलीवरी सेवा शुरू की है। पिज्जा बेचने वाली एक बड़ी कंपनी ने 30 मिनट में पिज्जा पहुंचाने की गारंटी देकर मार्केट में हलचल मचा दी थी। इसी रास्ते पर चलते हुए हैदराबाद की इस कंपनी ने मात्र 10 मिनट में शराब घर पहुंचाने का वादा किया है। कंपनी ने यह सेवा अभी सिर्फ कोलकाता में शुरू किया है।

इनोवेंट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के प्रमुख ब्रांड बूजी (Booozie) ने दावा किया कि यह भारत का पहला 10 मिनट का शराब डिलीवरी प्लेटफॉर्म है। वर्तमान में कई कंपनियों द्वारा ऑन लाइन शराब डिलीवरी सेवा उपलब्ध कराई जा रही है, लेकिन कोई ऐसी कंपनी नहीं है जो 10 मिनट में शराब पहुंचाने का दावा करे।

निकटतम दुकान से लिया जाएगा शराब
कंपनी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल राज्य आबकारी विभाग (West Bengal State Excise Department) से मंजूरी के बाद पूर्वी महानगर में सेवा शुरू की गई है। बूजी एक डिलीवरी एग्रीगेटर है। ऑर्डर मिलने के बाद यह निकटतम दुकान से शराब उठाता है। इनोवेंट टेक्नोलॉजीज ने कहा कि उसने एक बी2बी लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म बनाया है। यह डिलीवरी लागत को कम करेगा, जिससे बूजी एक किफायती प्लेटफॉर्म बन जाएगा।

यह भी पढ़ें- ये है मुंबई मेरी जान, इंडियन रेलवे की यात्रियों के लिए एक और गजब सर्विस, दूसरा पॉड होटल जल्द होगा ओपन

कंपनी ने कहा कि हम उपभोक्ता मांग और बाजार में मौजूदा आपूर्ति में कमी को कम करने के लिए एग्रीगेटर्स के लिए दरवाजे खोलने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार के कदम का स्वागत करते हैं। बूजी के सह-संस्थापक और सीईओ विवेकानंद बालीजेपल्ली ने कहा कि अत्याधुनिक तकनीकों की मदद से शराब की होम डिलीवरी से जुड़ी अधिकांश आशंकाओं (जैसे- कम उम्र के व्यक्ति को शराब की डिलीवरी, मिलावट और अत्यधिक खपत) से निपटा जाएगा।

यह भी पढ़ें- 11 की उम्र में शादी, पति की मौत के बाद एक शख्स ने वेश्यालय में बेचा; एक सेक्स वर्कर की दर्दनाक दास्तां

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

जनगणना 2027: 33 सवालों में देनी होगी कौन-कौन सी जानकारी? इनमें पहली बार क्या होगा?
कंधे पर कुदाल-माथे पर गमछा..चेहरे पर मुस्कान, मनरेगा बचाओ में राहुल-खड़गे का देसी लुक