मोदी कैबिनेट ने प्रोडक्टिविटी लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम को दी मंजूरी, इन 10 सेक्टर को उबरने में मिलेगी मदद

Published : Nov 11, 2020, 03:31 PM ISTUpdated : Nov 11, 2020, 07:25 PM IST
मोदी कैबिनेट ने प्रोडक्टिविटी लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम को दी मंजूरी, इन 10 सेक्टर को उबरने में मिलेगी मदद

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में सरकार ने अहम फैसला लिया। सरकार ने दूसरी प्रोडक्टिविटी लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) स्कीम को मंजूरी दे दी है। बता दें कि यह राशि लगभग दो लाख करोड़ रुपए की है। पीएम मोदी ने भी केंद्रीय कैबिनेट द्वारा लिए गए इस फैसले की सराहना की है। पीएम मोदी ने भी बुधवार को ट्वीट कर इस स्कीम को केंद्र सरकार का बड़ा फैसला बताया। 

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में सरकार ने अहम फैसला लिया। सरकार ने दूसरी प्रोडक्टिविटी लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) स्कीम को मंजूरी दे दी है। बता दें कि यह राशि लगभग दो लाख करोड़ रुपए की है। इससे उत्पादन, निर्यात और रोज़गार बढ़ेगा। इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दी है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने भी केंद्रीय कैबिनेट द्वारा लिए गए इस फैसले की सराहना की है।

पीएम मोदी ने भी बुधवार को ट्वीट कर इस स्कीम को केंद्र सरकार का बड़ा फैसला बताया। उन्होंने लिखा कि इस स्कीम के तहत उत्पादन के 10 प्रमुख क्षेत्रों में उत्पादन आधारित प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कैबिनेट के इस फैसले पीएलआई योजना के तहत विनिर्माण के 10 क्षेत्रों को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही भारत को पसंदीदा निवेश गंतव्य बनाते हुए युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। यह हमारी प्रतिस्पर्धात्मकता में सुधार लाने और एक आत्मानिभर भारत को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। 

 

इन 10 सेक्टरों को मिलेगा प्रोत्साहन
 

सेक्टर    5  साल में कितनी प्रोत्सोहन राशि मिलेगी (करोड़ रुपए में)
ऑटो और ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनियों को मिल सकता है सबसे ज्यादा इंसेंटिव57064
फूड प्रोडक्ट कंपनियां10900
फार्मा कंपनियां15000
एडवांस सेल बैटरी 18100
व्हाइट गुड्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां6238
टेलिकॉम नेटवर्किंग प्रोडक्ट्स12195
टेक्सटाइल प्रोडक्ट्स: एमएमएफ सैगमेंट एंड टेक्निकल टेक्सटाइल10683
हाई एफिसेंसी सोलर पीवी मोड्यूल्स4500
स्पेशियलिटी स्टील6322


इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजी 

PREV

Recommended Stories

5 दिसंबर की 8 तस्वीरों में देखें देश भर की राजनीति, मोदी-पुतिन मुलाकात से लेकर रेल रोको हंगामे तक
जंगली भैंसा से एयरपोर्ट ड्रामा तक- एक ही गैलरी में देखें 5 दिसंबर की सबसे वायरल तस्वीरें