वैक्सीनेशन की समयसीमा खत्म, अब चौबीसों घंटे लगवा सकते हैं कोरोना की वैक्सीन, हॉस्पिटल तय करेंगे टाइम

देश में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि सरकार ने वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए समय की बाध्यता समाप्त कर दी है। देश के नागरिक अब 24x7अपनी सुविधानुसार टीका लगवा सकते हैं।

नई दिल्ली. देश में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि सरकार ने वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए समय की बाध्यता समाप्त कर दी है। देश के नागरिक अब 24x7अपनी सुविधानुसार टीका लगवा सकते हैं। डॉक्टर हर्षवर्धन ने लिखा, पीएम मोदी ने देश के नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ-साथ उनके समय की कीमत बखूबी समझते हैं।
 
अस्पतालों को लेना होगा फैसला
समाचार एजेंसी के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण करने की समयावधि खत्म कर दी गई है और यह अस्पतालों पर निर्भर है कि वे इसे जारी रखना चाहते हैं या नहीं उसके बाद भी टीके लगाना। अगर किसी अस्पताल में क्षमता है तो  शाम 5 बजे के बाद भी वैक्सीन लगा सकता है।

वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू
देश में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और 45 साल या उससे अधिक की आयु वाले लोगों के लिए (जो बीमार हैं) टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। कोविद -19 के खिलाफ टीके की दूसरी खुराक 13 फरवरी से उन लोगों के लिए शुरू की गई थी, जिन्होंने पहली खुराक लेने का 28 दिन पूरा कर लिया है।  

Latest Videos

देश में कुल 1,56,20,749 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 14,989 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,11,39,516 हुई। 98 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,57,346 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,70,126 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,08,12,044 है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna