7th Pay Commission: सरकार ने 3 फीसदी बढ़ाया केंद्रीय कर्मचारियों का DA, होगा इतना फायदा

केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मोदी कैबिनेट ने बुधवार को एक और खुशखबरी दी। कैबिनेट ने 3 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने की मंजूरी दे दी। इससे कर्मचारियों का डीए अब 31 से बढ़कर 34 फीसदी हो जाएगा। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 30, 2022 10:06 AM IST

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बुधवार को केंद्रीय कर्मचारियों को अच्छी खबर दी। सरकार ने कर्मचारियों (Central Government Employees) के महंगाई भत्ते (DA) में तीन फीसदी बढ़ोतरी का फैसला किया है। मोदी कैबिनेट (Union cabinet) में आज इस फैसले पर मुहर लगी। इस फैसले के बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 34 फीसदी हो जाएगा। अभी केंद्रीय कर्मियों का डीए 31 फीसदी है। 

सरकार पर पड़ेगा 9,544 करोड़ का बोझ
फैसले के मुताबिक 3 प्रतिशत की वृद्धि एक जनवरी 2022 से लागू की जाएगी। इस फैसले के बाद केंद्र सरकार के तकरीबन 47.68 लाख कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा। सरकार ने बताया कि इस फैसले से खजाने पर हर साल 9544.50 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा। 

Latest Videos

बेसिक सैलरी पर होता है फायदा 
डीए में बढ़ोतरी का फायदा मूल वेतन यानी बेसिक सैलरी पर मिलता है। उदाहरण के लिए 18,000 रुपए मूल वेतन वाले कर्मचारियों को अब 6,120 रुपए डीए मिलेगा। अधिकतम वेतन वाले कर्मचारियों का डीए बढ़कर 19,346 रुपए प्रति माह तक हो जाएगा। गौरतलब है कि कोविड 19 (Covid 19) की वजह से केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को एक जनवरी 2020 से 30 जून 2021 के बीच का डीए नहीं दिया है। कर्मचारी डीए की बकाया राशि जल्द देने की मांग कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक मार्च के वेतन में नए महंगाई भत्ते (DA Hike) के साथ पूरा भगुतान कर दिया जाएगा। हालांकि, एरियर की रकम को बाद में खातों में डाला जा सकता है। 
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!