
Pahalgam terror attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) क्षेत्र में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर कई बड़े फैसले किए हैं। कैबिनेट समिति ऑन सिक्योरिटी (Cabinet Committee on Security) की इमरजेंसी मीटिंग के बाद लिए गए फैसले के तहत भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए सभी वीजा सेवाएं तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी हैं।
भारत सरकार के अनुसार, पाकिस्तान के नागरिकों को दिए गए सभी मौजूदा वैध वीजा 27 अप्रैल 2025 से रद्द माने जाएंगे। केवल मेडिकल वीजा को अस्थायी छूट दी गई है जो 29 अप्रैल 2025 तक वैध रहेंगे। इसके बाद वे भी स्वतः अमान्य हो जाएंगे।
सरकार ने स्पष्ट किया है कि भारत में इस समय जो भी पाकिस्तानी नागरिक मौजूद हैं, उन्हें अपने संशोधित वीजा की वैधता समाप्त होने से पहले भारत छोड़ना होगा। इस संबंध में इमिग्रेशन अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
भारत सरकार ने भारतीय नागरिकों को भी सलाह दी है कि वे पाकिस्तान की यात्रा से फिलहाल परहेज करें। जो भारतीय नागरिक पहले से पाकिस्तान में मौजूद हैं, उन्हें जल्द से जल्द भारत लौटने की सलाह दी गई है।
सरकार का यह कदम सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए उठाया गया है। पहलगाम आतंकी हमले को सीमा पार से प्रायोजित आतंकवाद से जोड़ते हुए भारत ने यह संदेश दिया है कि वह अपनी जनता की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.