कोरोना से जंगः महाराष्ट्र और तमिलनाडु ने किया लॉकडाउन 4.0 का ऐलान, 31 मई तक बढ़ाई पाबंदियां

महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 30 हजार के पार हो गई है। जिसके बाद राज्य सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन को बढ़ाने का निर्णय लिया है। वहीं, तमिलनाडु सरकार ने भी लॉकडाउन की समय सीमा को 31 मई तक बढ़ा दिया है। 

Asianet News Hindi | Published : May 17, 2020 7:59 AM IST / Updated: May 17 2020, 03:29 PM IST

मुंबई. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र और तमिलनाडु सरकार ने राज्य में 31 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया है। राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 30 हजार के पार हो गई है। जिसके बाद राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है। इससे पहले उद्धव ठाकरे ने  राज्य के अधिकारियों संग बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने राज्य को 31 मई तक कोरोना फ्री बनाने का निर्देश दिया था। इसी क्रम में अब लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया गया है। वहीं, तमिलनाडु में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हजार 585 हो गई है। 

देश भर में बढ़ेगा लॉकडाउन!

Latest Videos

पिछले दिनों राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया था। इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन के चौथे चरण की बात कही थी। पीएम ने कहा था कि लॉकडाउन का चौथा चरण थोड़ा अलग होगा। नए रूप में होगा। ऐसे में आज यानी 17 अप्रैल को लॉकडाउन 3.0 की मियाद पूरी हो रही है। उससे पहले आज किसी भी समय लॉकडाउन 4.0 का ऐलान किया जा सकता है। इसके साथ ही गाइडलाइन भी जारी की जा सकती है। 

महाराष्ट्र सीएम ने मोदी से क्या कहा था ?

पिछले सोमवार को पीएम मोदी ने सभी राज्यों के सीएम से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात की थी। इस दौरान महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा था, मई में मामले चरम पर होने की उम्मीद है। ये जून या जुलाई में भी चरम पर पहुंच सकते हैं। मैंने पढ़ा है कि वुहान में मामलों की दूसरी लहर देखी जा रही है। यहां तक कि WHO ने इस बारे में चेतावनी दी है।

पंजाब ने भी 31 मई तक बढ़ाया है लॉकडाउन 

महाराष्ट्र के ऐलान के एक दिन पहले यानी शनिवार को ही पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राज्य में लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया है। इस दौरान सरकार 18 मई से कर्फ्यू हटा लेगी। सरकार ने संकेत दिया कि 18 मई से कुछ हद तक सार्वजनिक परिवहन भी चलने लगेंगे।

कोरोना का हाल 

महाराष्ट्र देश का ऐसा राज्य है जो कोरोना के संक्रमण से बुरी तरह से प्रभावित है। यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 30 हजार से अधिक है। जबकि अब तक 1135 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि राहत की बात है कि यहां अब तक 7 हजार 88 लोग ठीक भी हो चुके हैं। वहीं, देश में संक्रमण के शिकार मरीजों की संख्या 90 हजार के पार पहुंच गई है। जबकि अब तक 2871 लोगों दम तोड़ चुके हैं। इन सब के बीच अच्छी बात है कि देश में 34 हजार 224 लोग कोरोना को हराकर पूरी तरह स्वस्थ्य भी हो चुके हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
Israel Lebanon: लेबनान के खिलाफ बड़ी तैयारी में इस्राइल, अमेरिका ने क्यों बताया तबाही का खतरा
मुलाकात के बाद मोदी के फैन हो गए शतरंज के धुरंधर, PM से मिली खास TIPS
फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
PM Modi LIVE : 45th FIDE Chess Olympiad चैंपियनों से ख़ास बातचीत