कोरोना@काम की खबर: नौकरी करने वालों के लिए सरकार ने खोले खजाने, किया यह बड़ा ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 लाख 70 हजार करोड़ के पैकेज की घोषणा की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि नौकरी करने वाले और नौकरी देने वालों के 12-12% ईपीएफ का हिस्सा सरकार देगी।

Asianet News Hindi | Published : Mar 26, 2020 8:59 AM IST / Updated: Mar 26 2020, 02:59 PM IST

नई दिल्ली. भारत में बढ़ रहे कोरोना के असर पर काबू पाने के लिए देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है। ऐसे में संकट के दौर से गुजर रहे लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने पैकेज का ऐलान किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 लाख 70 हजार करोड़ के पैकेज की घोषणा की उन्होंने कहा, लॉकडाउन लागू हुए 48 घंटे से ज्यादा समय हो चुका है। गरीबों को सहायता पहुंचाना जरूरी है। कोई भूखा न रहे, यही कोशिश रहेगी। मोदी सरकार ने नौकरी-पेशा, डॉक्टर, किसान, मजदूर और महिलाओं के लिए आर्थिक मदद का ऐलान किया है। 

नौकरी करने वालों को सरकार का तोहफा 

संगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए जो नौकरी करने या देने वाले हैं या वो संस्थान जहां पर 100 से कम इम्प्लाई है जो 15 हजार से कम का वेतन पाते हैं। उनके लिए सरकार नौकरी करने वाले और नौकरी देने का 12-12% ईपीएफ हिस्सा सरकार देगी। यह वहां लागू होगा जहां 100 से कम इम्प्लाई हैं और 90% कर्मचारी 15 हजार से कम वेतन पाते हैं।

वित्तमंत्री के इस ऐलान से 80 लाख से ज्यादा मजदूरों और 4 लाख से ज्यादा संस्थाओं को इसका लाभ मिलेगा। इसके अलावा वित्त मंत्री ने पीएफ स्कीम रेगुलेशन में भी बदलाव किया। उन्होंने कहा, नॉन रिफंडेबल एडवांस 75% जमा रकम या तीन महीने का वेतन निकाल सकते हैं।  

भारत में कोरोना की स्थित 

भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 657 हो गई है। जबकि एक दिन में 4 लोगों की मौत हुई है। जिससे मौत का आंकड़ा 17 तक पहुंच गया है। वहीं, दुनिया के 195 देशों में कोरोना के 4,71,820 लोग कोरोना संक्रमित हैं। इसमें से 21,297 लोगों की मौत हो चुकी है। वहां 1,14,703 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। 

80 करोड़ लोगों को 2 रुपए किलो गेहूं देने का ऐलान

कोरोना की वजह से सबकुछ बंद किए जाने के बाद केंद्र सरकार की तरफ से केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कोरोना के दौरान तीन महीने तक देश के 80 करोड़ लोगों को 2 रुपए किलो गेहूं और 3 रुपए किलो चावल देने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था, केंद्र सरकार देश के 80 करोड़ लोगों को, हर महीने 7 किलो प्रति व्यक्ति राशन, 27 रुपए कीमत का गेहूं 2 रुपए में देंगे। 37 रुपए कीमत का चावल 3 रुपए में देंगे। 80 करोड़ लोगों तक राशन पहुंचाने पर 1 लाख 80 हजार रुपए खर्च हो रहे हैं। 3 महीने तक के लिए राशन एडवांस में दे रहे हैं।

Share this article
click me!