सरकार का लक्ष्य हर दिन 10 लाख आयुष्मान भारत कार्ड बांटना: स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने कहा है कि आने वाले दिनों में रोज 10 लाख आयुष्मान भारत कार्ड (Ayushman Bharat cards) बनाया जाएगा। अभी रोज 4-5 लाख आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।
 

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने रविवार को कहा कि सरकार का लक्ष्य हर दिन 10 लाख आयुष्मान भारत कार्ड (Ayushman Bharat cards) बांटना है। आयुष्मान भारत योजना की मदद से देशभर के अस्पतालों में 3.95 करोड़ मरीजों ने इलाज कराया है। इससे इलाज पर खर्च होने वाले उनके 45,294 करोड़ रुपए की बचत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एबी पीएम-जेएवाई (Ayushman Bharat Pradhan MantriJan Arogya Yojana) के तहत 19 करोड़ से अधिक लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड दिया गया है। इससे 33 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। मंत्री ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के चार साल पूरे होने और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के कार्यान्वयन के एक साल पूरे होने पर आयोजित "आरोग्य मंथन 2022" कार्यक्रम में ये बातें कहीं।
 
हर जिले में खर्च होंगे 100 करोड़ रुपए 
मंडाविया ने कहा कि ABDM के तहत 24 करोड़ से अधिक आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अकाउंट नंबर बनाए गए हैं। यह देश में स्वास्थ्य रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण में मील का पत्थर है। पहले रोजाना 1-1.5 लाख आयुष्मान कार्ड बनते थे। अब रोज 4-5 लाख आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। हमारा लक्ष्य रोज 10 लाख कार्ड बनाने का है। आयुष्मान भारत स्वास्थ्य इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत देश में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए हर जिले में करीब 100 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

Latest Videos

यह भी पढ़ें- 'मन की बात' में PM बोले- भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम, लोगों के पूछा चीतों का नाम

मंडाविया ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना ने देश में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच के मामले में अमीर और गरीब के बीच की खाई को पाटा है। सरकार स्वास्थ्य सेवा को और अधिक किफायती और सुलभ बनाने पर जोर दे रही है। इस योजना के तहत अब तक 28,300 से अधिक अस्पताल को जोड़ा गया है। इसमें 46 प्रतिशत निजी अस्पताल हैं।

यह भी पढ़ें-  डाउन सिंड्रोम पीड़ित अन्वी ने योग की ताकत से बदला जीवन, मन की बात में PM मोदी ने लिया नाम

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी