100 सदस्यीय रॉयल फिलहारमोनिक ऑर्केस्ट्रा की असाधारण प्रस्तुति को लंदन के प्रतिष्ठित एबी रोड स्टूडियो में बेहद शानदार तरीके से रिकॉर्ड किया गया था।
Independence Day 2023 Special: भारत के स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर लंदन के प्रतिष्ठित रॉयल फिलहारमोनिक ऑर्केस्ट्रा के सहयोग से तीन बार के ग्रैमी अवार्ड विजेता रिकी केज ने राष्ट्रगान की इंस्ट्रमेंटल एडिशन को लांच किया। 100 सदस्यीय रॉयल फिलहारमोनिक ऑर्केस्ट्रा की असाधारण प्रस्तुति को लंदन के प्रतिष्ठित एबी रोड स्टूडियो में बेहद शानदार तरीके से रिकॉर्ड किया गया था। देखें भारत के राष्ट्रगान का लेटेस्ट और जोश से भर देने वाला वीडियो…
एशियानेट न्यूज नेटवर्क से विशेष रूप से बात करते हुए 42 वर्षीय संगीतकार रिकी केज ने कहा कि उनका लक्ष्य एक भव्य ऑर्केस्ट्रा के साथ रिकॉर्ड करना था। उनका यह लक्ष्य यूनाइटेड किंगडम में हासिल हुआ क्योंकि यहां दुनिया के सबसे शानदार कलाकारों का दल है। रॉयल फिलहारमोनिक ऑर्केस्ट्रा की शक्ति को अद्वितीय बताते हुए केज ने कहा कि इस ऐतिहासिक और गौरवान्वित करने वाले राष्ट्रगान की रिकॉर्डिंग यहां के विश्व प्रसिद्ध संगीतारों और कंडक्टर्स की टीम के निर्देशन में ही किया जा सकता है। इस बेस्ट ग्लोबल ऑर्केस्ट्रा ने इस रिकॉर्डिंग में जान फूंकने का काम किया। ये भी पढ़ें… एक्सक्लूसिवः ग्रैमी अवार्ड विनर Ricky Kej ने राष्ट्रगान को बनाया और जोशीला, कहा- अंग्रेजों को 'जय हे' गाते सुन रोंगटे खड़े हो गए