राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण पत्र, क्या है इसकी खासियत-कितने वीवीआईपी को भेजा जा रहा?

अयोध्या में जितना भव्य और दिव्य राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है, उतना ही दिव्य प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण पत्र भी तैयार किया गया है। यह आमंत्रण 22 जनवरी के मेगा इवेंट के लिए भेजा जा रहा है।

 

Ayodhya Event Invite. भगवान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश-विदेश की प्रतिष्ठित हस्तियों को निमंत्रण-पत्र भेजे जाने लगे हैं। इसका डिजाइन भी बेहद शानदार तरीक से तैयार किया गया है। इस निमंत्रण पत्र के साथ एक बुकलेट भी दी जा रही है, जिसमें राम मंदिर आंदोलन से जुड़े महत्वपूर्ण लोगों के नाम और उनके बारे में जानकारी दी गई है। निमंत्रण पत्र के साथ मंदिर आंदोलन से लेकर निर्माण तक की जानकारी सभी आगंतुकों को मिल जाएगी।। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का यह कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को आयोजित किया जा रहा है।

7 हजार वीवीआईपी को मिला आमंत्रण

Latest Videos

अयोध्या को 22 जनवरी के मेगा इवेंट के लिए तैयार किया जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार्यक्रम के लिए करीब 7000 वीवीआईपी लोगों को मेहमान के तौर पर आमंत्रित किया गया है। इनमें सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, बॉलीवुड सुपर स्टार अमिताभ बच्चन, उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडानी जैसे लोग शामिल हैं। सभी संभावित अतिथियों को यह निमंत्रण पत्र भेजना शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों की मानें तो यह निमंत्रण पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में छपवाया गया है। अतिथियों की सूची में बड़ी संख्या में देश के साधू और संत भी शामिल हैं। इसके अलावा विदेशी मेहमान भी कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।

 

 

राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण पत्र

मुख्य निमंत्रण पत्र के ऊपर निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर की तस्वीर लगाई गई है और नीचे श्रीराम धाम प्रिंट किया गया है। इसमें अयोध्या भी लिखा गया है। हिंदी में अपूर्व अनादिक निमंत्रण लिखा गया है। इसके अलावा हिंदी में कार्यक्रम विशेष कॉलम में पूरे कार्यक्रम की जानकारी प्रिंट कराई गई है। निमंत्रण पत्र के अंदर लिखा गया है कि श्रीराम मंदिर का शिलान्यास भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्त में किया। इस दौरान आरएसएस सरसंघ चालक मोहन भागवत, यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, यूपी के चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ और मंदिर ट्रस्ट के महंत नृत्य गोपाल दास मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें

श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामला: जानें क्यों सुप्रीम कोर्ट ने PIL पर विचार करने से किया इंकार

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah