
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में वर्ष 2020 में हुए दंगे के दौरान पुलिस पर पिस्टल तानने और फायरिंग करने वाले शाहरुख पठान को परोल मिली है। परोल मिलने के बाद जब वह अपने घर पहुंचा तो पूरे इलाके में उसका जबरदस्त स्वागत हुआ। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मट ट्विटर पर अपने अकाउंट से शुक्रवार को पोस्ट किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, पुलिस पर बंदूक उठाने वाले को हीरो बनाया जा रहा है। दिल्ली में कई जगह मिनी पाकिस्तान बन चुके हैं। ये मानिसकता दिल्ली और देश की दुश्मन बन चुकी है। मैं साफ कहना चाहता हूं, हम दिल्ली वाले इन लोगों से डरते नहीं और इस मानसिकता को दिल्ली में कुचल दिया जाएगा।
बीमार पिता को देखने आया था चार घंटे के लिए
हालांकि, यह वायरल हो रहा यह वीडियो बीते 23 मई का है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, शाहरुख पठान का यह वीडियो बीते सोमवार, 23 मई को बनाया गया था। तब वह चार घंटे के लिए परोल पर अपने बीमार पिता से मिलने अपने घर पहुंचा था। उस दौरान वह पुलिस हिरासत में ही रहा। चार घंटे बाद पुलिस ने उसे वापस जेल भेज दिया। हद यह है कि यह सब उसी दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में हुआ, जिस पर शाहरुख पठान ने वर्ष 2020 में हुए दंगे के दौरान पहले पिस्टल तानी और फिर फायरिंग की।
हाथ हिलाते, जुल्फें संवारते आगे बढ़ता रहा आरोपी
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख अपने बीमार पिता को देखने के लिए जब पुलिस हिरासत में अपने मोहल्ले में पहुंचा, तब कुछ लोगों ने गाने बजाकर उसका स्वागत किया। यही नहीं, भीड़ में से कुछ लोग ऐसे भी थे, जो उसके समर्थन में नारे लगा रहे थे। वहीं, वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख इस दौरान किसी मशहूर शख्सियत की तरह हाथ हिला-हिलाकर बधाइयां कबूल कर रहा है। कई बार वह बड़ी अदाओं अपनी जुल्फें भी सवारता दिखाई दे रहा है।
बता दें कि 23 फरवरी 2022 को पूर्वी दिल्ली के जफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर, चांदबाग, शिव विहार, भजनपुरा, यमुना विहार और मुस्तफाबाद इलाके में हिंसा भड़क गई थी। इसमें कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई और करीब दो सौ लोग घायल हो गए थे।
यह लड़की रोज पीती है कुत्ते का यूरीन, बोली- होते हैं कई फायदे
इस रेल रूट पर आने वाली सुरंग में भटकती है आत्मा, कुत्ते के साथ टहलने गए अफसर ने मार ली गोली
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.