यशोदा मां: झाड़ियों में मिली थी ठंड और भूख से बिलखती बच्ची, SHO की पत्नी ने अपना दूध पिलाकर दी नई जिंदगी

ग्रेटर नोएडा में पुलिस को झाड़ियों में नवजात बच्ची मिली थी। वो भूख और ठंड से बिलख रही थी। SHO को बच्ची की जान की फिक्र हुई। वे उसे लेकर अपनी पत्नी के पास गए। उनकी 'ममतामयी' पत्नी ने मानवता का परिचय दिया और मां की तरह उसे दूध पिलाया।

Amitabh Budholiya | Published : Dec 24, 2022 4:42 AM IST / Updated: Dec 24 2022, 10:15 AM IST

ग्रेटर नोएडा(Greater Noida). कहते हैं कि मारने वाले से बचाने वाला कहीं बड़ा होता है! यही उदाहरण ग्रेटर नोएडा में देखने को मिला। यहां पुलिस को झाड़ियों में नवजात बच्ची मिली थी। वो भूख और ठंड से बिलख रही थी। SHO को बच्ची की जान की फिक्र हुई। जब तत्काल कोई दूसरा विकल्प नहीं दिखा, तो वे उसे लेकर अपनी पत्नी के पास गए। उनकी 'ममतामयी' पत्नी ने बिना ये सोच-समझे कि ये उनका खून नहीं है, मानवता का परिचय दिया और मां की तरह उसे दूध पिलाया। पढ़िए एक इमोशनल स्टोरी...


SHO की पत्नी ज्योति सिंह ने बताया, "बच्ची को शारदा अस्पताल के पास झाड़ी में किसी ने फेंक दिया था। बच्ची को भूख लगी थी जिसके बाद मैंने उसे फीडिंग कराया और उसमें सुधार हुआ।"

Latest Videos

मामला 20 दिसंबर का है। पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में एक नवजात बच्ची पड़ी है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। ठंड और भूख से बच्ची की हालत बेहद खराब थी। बच्ची सिर्फ एक कपड़े में लिपटी पड़ी थी। लोगों ने बताया कि बच्ची लगातार रोए जा रही थी। पुलिस को भी कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या किया जाए? चूंकि बच्ची नवजात थी, इसलिए उसे ऊपर का कुछ भी खिलाया-पिलाया नहीं जा सकता था। वो सिर्फ मां के दूध पर ही जीवित बच सकती थी।

जब बच्ची की हालत के बारे में थाने के एसएचओ विनोद सिंह की पत्नी ज्योति सिंह को खबर लगी, तो उन्होंने फीडिंग कराने की सोची। ज्योति के अनुसार,बच्ची को ठंड लग चुकी थी। उसे फीडिंग कराने के बाद अपने से चिपटाकर रखा, ताकि उसे नेचुरल गर्मी मिले। जब उसे आराम मिला, तब अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब बच्ची की हालत ठीक है।

बता दें कि SHO विनोद सिंह अगस्त में ही पिता बने हैं। उनका बेटा अभी साढ़े तीन महीने का है। ज्योति शादी से पहले टीचर रही हैं, इसलिए बच्चों से उन्हें बहुत लगाव है। फिलहाल, पुलिस बच्ची के परिजनों को ढूंढ़ने की कोशिश कर रही है। बच्ची को गोद लेने के लिए भी कई कपल आगे आ रहे हैं।


Pankaj Upadhyay(@iampankaju) ने लिखा-मां विधाता की रची इस दुनिया को फिर से, अपने ढंग से रचने वाली विधाता है।

Mukesh Advani(@MukeshAdvani) ने लिखा-बच्ची का जीवन बचाने वाली SHO की पत्नी ज्योति सिंह जी को नमन! मातृशक्ति को नमन! जय हिंद!

@DrAntulTeotia ने लिखा-जिन्होंने इस बच्ची को झाड़ियों में फेंक दिया है ईश्वर करे उन्हें अब औलाद नहीं प्राप्त हो!

@BhutJolikia ने लिखा-ऐसे लोगों को बच्चे देते ही क्यों हैं भगवान?

यह भी पढ़ें
PAK के एक्स MP की डेथ मिस्ट्री, पहली को धोखा, दूसरी को छोड़ा, लेकिन तीसरी बीवी ने सुहागरात से ही रंग दिखा दिया
लॉटरी के एक टिकट ने दुबई में टैक्सी चलाने वाले भारतीय को बना दिया करोड़पति, 33 करोड़ का जैकपॉट लगा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों का एनकाउंटर, मुख्यमंत्री ने कहा- ये डबल इंजन सरकार का कमाल
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर