यशोदा मां: झाड़ियों में मिली थी ठंड और भूख से बिलखती बच्ची, SHO की पत्नी ने अपना दूध पिलाकर दी नई जिंदगी

Published : Dec 24, 2022, 10:12 AM ISTUpdated : Dec 24, 2022, 10:15 AM IST
यशोदा मां: झाड़ियों में मिली थी ठंड और भूख से बिलखती बच्ची, SHO की पत्नी ने अपना दूध पिलाकर दी नई जिंदगी

सार

ग्रेटर नोएडा में पुलिस को झाड़ियों में नवजात बच्ची मिली थी। वो भूख और ठंड से बिलख रही थी। SHO को बच्ची की जान की फिक्र हुई। वे उसे लेकर अपनी पत्नी के पास गए। उनकी 'ममतामयी' पत्नी ने मानवता का परिचय दिया और मां की तरह उसे दूध पिलाया।

ग्रेटर नोएडा(Greater Noida). कहते हैं कि मारने वाले से बचाने वाला कहीं बड़ा होता है! यही उदाहरण ग्रेटर नोएडा में देखने को मिला। यहां पुलिस को झाड़ियों में नवजात बच्ची मिली थी। वो भूख और ठंड से बिलख रही थी। SHO को बच्ची की जान की फिक्र हुई। जब तत्काल कोई दूसरा विकल्प नहीं दिखा, तो वे उसे लेकर अपनी पत्नी के पास गए। उनकी 'ममतामयी' पत्नी ने बिना ये सोच-समझे कि ये उनका खून नहीं है, मानवता का परिचय दिया और मां की तरह उसे दूध पिलाया। पढ़िए एक इमोशनल स्टोरी...


SHO की पत्नी ज्योति सिंह ने बताया, "बच्ची को शारदा अस्पताल के पास झाड़ी में किसी ने फेंक दिया था। बच्ची को भूख लगी थी जिसके बाद मैंने उसे फीडिंग कराया और उसमें सुधार हुआ।"

मामला 20 दिसंबर का है। पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में एक नवजात बच्ची पड़ी है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। ठंड और भूख से बच्ची की हालत बेहद खराब थी। बच्ची सिर्फ एक कपड़े में लिपटी पड़ी थी। लोगों ने बताया कि बच्ची लगातार रोए जा रही थी। पुलिस को भी कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या किया जाए? चूंकि बच्ची नवजात थी, इसलिए उसे ऊपर का कुछ भी खिलाया-पिलाया नहीं जा सकता था। वो सिर्फ मां के दूध पर ही जीवित बच सकती थी।

जब बच्ची की हालत के बारे में थाने के एसएचओ विनोद सिंह की पत्नी ज्योति सिंह को खबर लगी, तो उन्होंने फीडिंग कराने की सोची। ज्योति के अनुसार,बच्ची को ठंड लग चुकी थी। उसे फीडिंग कराने के बाद अपने से चिपटाकर रखा, ताकि उसे नेचुरल गर्मी मिले। जब उसे आराम मिला, तब अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब बच्ची की हालत ठीक है।

बता दें कि SHO विनोद सिंह अगस्त में ही पिता बने हैं। उनका बेटा अभी साढ़े तीन महीने का है। ज्योति शादी से पहले टीचर रही हैं, इसलिए बच्चों से उन्हें बहुत लगाव है। फिलहाल, पुलिस बच्ची के परिजनों को ढूंढ़ने की कोशिश कर रही है। बच्ची को गोद लेने के लिए भी कई कपल आगे आ रहे हैं।


Pankaj Upadhyay(@iampankaju) ने लिखा-मां विधाता की रची इस दुनिया को फिर से, अपने ढंग से रचने वाली विधाता है।

Mukesh Advani(@MukeshAdvani) ने लिखा-बच्ची का जीवन बचाने वाली SHO की पत्नी ज्योति सिंह जी को नमन! मातृशक्ति को नमन! जय हिंद!

@DrAntulTeotia ने लिखा-जिन्होंने इस बच्ची को झाड़ियों में फेंक दिया है ईश्वर करे उन्हें अब औलाद नहीं प्राप्त हो!

@BhutJolikia ने लिखा-ऐसे लोगों को बच्चे देते ही क्यों हैं भगवान?

यह भी पढ़ें
PAK के एक्स MP की डेथ मिस्ट्री, पहली को धोखा, दूसरी को छोड़ा, लेकिन तीसरी बीवी ने सुहागरात से ही रंग दिखा दिया
लॉटरी के एक टिकट ने दुबई में टैक्सी चलाने वाले भारतीय को बना दिया करोड़पति, 33 करोड़ का जैकपॉट लगा

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला