भगवान के मंदिर में दूल्हे की Heart Attack से मौत, 15 दिन पहले हुई थी शादी

Published : Aug 25, 2024, 12:02 PM IST

शादी के 15 दिन बाद ही तिरुपति गए एक दूल्हे की पैदल चलते समय दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. उनके परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

PREV
14

कोरोना के बाद से दिल के दौरे के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. खासकर युवाओं में यह समस्या ज्यादा देखने को मिल रही है. ऐसे में एक नए दूल्हे की नया जीवन शुरू करने के बाद ही दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. यह घटना बेहद दुखद और चौंकाने वाली है. 

24

तिरुवल्लूर जिले के तिरुत्तणी निवासी नरेश बेंगलुरु में एक आईटी कंपनी में काम करते थे. 15 दिन पहले ही उन्होंने स्वाति नाम की लड़की से प्रेम विवाह किया था.

34

अपने माता-पिता की इच्छा पूरी करने के लिए, नरेश अपने परिवार के साथ तिरुपति बालाजी के दर्शन करने गए थे. वे अलीपिरी पैदल मार्ग से जा रहे थे. 2,350वें पायदान पर पहुँचते ही नरेश अचानक बेहोश हो गए. घबराए हुए परिवार वालों ने एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल पहुँचाया. वहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

44

शादी के 15 दिन बाद ही तिरुपति मंदिर जाते समय एक दूल्हे की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. अपने पति के शव को देखकर पत्नी का रोना देखकर वहाँ मौजूद लोगों की आँखें भी नम हो गईं. 

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories