
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जीएसटी पर बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। 99% दैनिक उपयोग की वस्तुएँ अब 5% जीएसटी दर के अंतर्गत आएंगी जिससे मध्यम वर्ग के लोगों को राहत मिलेगी। PM Modi ने जीएसटी रिफॉर्म्स पर लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कल 22 सितंबर 2025 से बचत उत्सव शुरू होने जा रहा है। पीएम ने कहा कि हमें गर्व से कहना चाहिए कि मैं स्वदेशी खरीदता हूं और हमें मेड इन इंडिया सामान ही खऱीदना चाहिए। इससे छोटे व्यापारियों को लाभ मिलेगा। देश को आत्मनिर्भरता के रास्ते पर चलना ही होगा।